Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आखें दान कर हो गए अमर पलवल के बिशन सिंह गुलाटी

मैट्रो प्लस
पलवल, 15 जुलाई (जस्प्रीत कौर): मृत्यु के बाद हमारी दोनों आंखें जो जलकर खाक हो जाती है वे ही आंखें यदि किसी व्यक्ति की जिंदगी में रोशनी भर सकती है तो यह दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा होगा। ऐसा ही फायदेमंद सौदा करके तालाब वाड़ा पलवल के निवासी बिशन सिंह गुलाटी अमर हो गये। उनकी इच्छा अनुसार उनके परिवार के सदस्यों ने उनके नेत्र पलवल डोनर्स क्लब की मदद से दिल्ली स्थित डॉ० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल को दान करवा दिए थे।
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपूंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि पलवल स्थित गऊशाला के प्रागंण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सदस्यों को न केवल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया बल्कि वहां उपस्थित शहर और बाहर से आये हुए सैंकड़ों गणमान्य व्यक्तियों को नेत्रदान और रक्तदान के लिए जागरूक किया और नेत्रदान की इस मुहिम से जुडऩे के लिए आहन किया।
इस अवसर पर सतीश भुटानी, नरेश छाबड़ा, रूद्र नारायण मित्तल, राजेन्द्र कुमार, मदन सिंह गुलाटी, प्रवीण गुलाटी, नवीन गुलाटी, राजकुमार, राजेश, राम सिंह, गौरव, राकेश, प्रकाश चन्द सिंगला आदि उपस्थित थे।


Related posts

B.K. Public School की खुशी ने जीता Gold

Metro Plus

हुक्का बार, होटल/रेस्तरां/शराब घरों में धारा-144 लागू, नहीं परोसा जाएगा हुक्का/नरगिल: विक्रम सिंह

Metro Plus

कांग्रेसी MLA नीरज शर्मा की छाती पर चले हथौड़े, जानें कैसे?

Metro Plus