Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 जुलाई (महेश गुप्ता): जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रैंस हॉल में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, तिगांव के विधायक ललित नागर, जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त चन्द्रशेखर, पुलिस आयुक्त डा० हनीफ कुरैशी, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त डा० आदित्य दहिया तथा हुडा प्रशासक डा० प्रियंका सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री गुर्जर ने गत 29 जून 2015 को हुई समिति की बैठक के मुद्दो की समीक्षा करते हुए जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपरगामी पुलों सहित किए जा रहे सिक्सलेनिंग सुधारीकरण कार्य में एनएचएआई की तरफ से तेजी लाई जा रही है। जिला प्रशासन के सभी संबन्धित विभागों के अधिकारी बेहतर ताल-मेल रख कर इस कार्य में भरपूर सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बनाया जा सकेगा जब सभी अधिकारी जन जागरूकता व जन सहयोग के फलस्वरूप सफलतापूर्वक कार्य करें। कहीं पर भी गंदगी व दूषित जल भराव दिखाई न दे और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। सार्वजनिक स्थानों व सड़कों के किनारे अवैध झुग्गीवासियों को निर्धारित फ्लैटों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुसार सभी संबन्धित विकास कार्य भी निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरे होने चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि जिले के सभी गांव शीघ्र ही खुले में शौच जाने से मुक्त बनाए जाएं ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन पूर्णत सफल हो सके। उन्होंने रैनीवैल, रेलवे अंडर ब्रिज, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मनरेगा, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, एमपी लैड, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पैंशन स्कीम व बीमा योजनाओं सहित अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी विधायकों द्वारा अपने-अपने हलकों में किए जाने वाले आवश्यक विकास कार्यों की मांगों को पूरा करने बारे भी गम्भीर संज्ञान लिया गया।
बैठक में फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, नगराधीश सतबीर मान, नगर-निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन व आसिमा सांगवान तथा हुडा के संपदाधिकारी राजेश कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी संबन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

DSC00311

 



Related posts

शिक्षाविद्व बिमला वर्मा की प्रार्थना सभा/उठावनी/रस्म पगड़ी आज मंगलवार, 4 दिसंबर को

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में मनाया गया ‘जॉय आफ गिविंग’ सप्ताह

Metro Plus

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने फूंका अमित शाह का पुतला

Metro Plus