Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नव-नियुक्त चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया का जोरदार स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 जुलाई (महेश गुप्ता): वाह-भई-वाह सैक्टर-7 के मालिक एवं समाजसेवी राजू ने आज प्रदेश सरकार द्वारा चैयरमेन बनाए जाने के बाद आज पहली बार फरीदाबाद पहुंचे सुरेन्द्र तेवतिया का बल्लभगढ़ में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी तथा भाजपा नेत्री अनिता शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहकारी कर्मचारी एवं निर्माण प्रसंध के नव-नियुक्त चैयरमेन सुरेन्द्र तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरेंगें। श्री तेवतिया ने बुधवार को ही पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाला था। जिसके बाद आज ही वह फरीदाबाद पहुंचे थे। उनको लेने के लिए बदरपुर बार्डर पर ही उनके समर्थक सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ सुबह ही मौजूद थे। जैसे ही करीब 11 बजे सुरेन्द्र तेवतिया ने जिले की सीमा में प्रवेश किया तो जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री देवेन्द्र चौधरी तथा सोहनपाल छौकर के नेतृत्व में उनके समर्थक उनको ढोल-नगाढों के बीच चावला कालोनी तक ले कर आए। चावला कालोनी में विभिन्न स्थानों पर व्यापारी वर्ग के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनके स्वागत में जगह-जगह छबीले व भंडारे के आयोजन शहर के लोगों ने किए थे। जिसके पश्चात सुरेन्द्र तेवतिया ने सिविल रेस्ट हाउस में भाजपा व शहर के वरिष्ठ नेताओं व लोगों का आर्शीवाद लिया और उनका काफिला जुलूस के रुप में शहर से निकला।
शहर में प्रवेश करते हुए बस अड्डा दुकानदार यूनियन के प्रधान प्रेम खट्टर की अध्यक्षता में बस अड्डे के सैकड़ों दुकानदारों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ अनिल चौधरी पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बच्चू डागर, मनोज फाईन वॉच कंपनी, राजू चावला कालोनी, अशोक मंगला प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपिस्थत थे। अपने इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री तेवतिया ने चावला कालोनी स्थित महाराजा अग्रसैन, नत्यू सिंह तेवतिया अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब तथा बल्लभगढ़ शहर के अग्रसैन चौक पर महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। शहर में पहली बार व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने खड़े हो एक तरफ से सुरेन्द्र तेवतिया का स्वागत किया।
इस मौके पर श्री तेवतिया ने कहा कि भाजपा तथा आदरणीय मुख्यमंत्री ने जो विश्वास उनमें व्यक्त किया है वह उस पर खरा उतरेंगें और इस शहर के लिए जो भी उनसे बन पड़ेगा वह करेंगें। उन्होने भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उन जैसे छोटे से कार्यकर्ता को महत्व देकर पार्टी नेताओं ने यह बता दिया है कि केवल भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां पर कार्यकर्ता का पूरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि आज उनको मिला सम्मान आम भाजपा के कार्यकर्ता का सम्मान है जो कि सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उनके अनुसार अब यह उनकी जिम्मेवारी है कि वह शहर के लोगों व कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करें।
इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी, भूपेश रावत, अनिल प्रताप सिंह, पूर्व मंडलाध्क्ष चंद्रशेखर गर्ग, अजय शर्मा, हरेन्द्र भडाना, योगेन्द्र कंसल, परमवीर रावत, रवि सोनी, तेजवीर कादयान, अक्षय तंवर, संजीव बैंसला, अभिषेक चौधरी, राजकुमार बौहरा, कमल सौरोत, किशनचंद तेवतिया, मनोज तेवतिया, अमित चौधरी, औकार तेवतिया, शिव तेवतिया, विरेन्द्रपाल, कर्मवीर, श्रवण चौधरी, अजय शर्मा, तारा चंद, सुभाष सैनी, विकास रावत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।Photo 113731447_1764257460485632_4902609606762662588_n

13754418_1764257313818980_6151985013554945301_n

13690662_1764257400485638_7009944875358991213_n


Related posts

अखिल भारतीय हिन्दु महासभा की ओर से भुवनेश्वर शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में बुजुर्गों के साथ बच्चों ने मनाई दिवाली

Metro Plus

Homerton Grammar स्कूल में 14 अक्टूबर को होगी स्वामी विवेकानन्द हॉमर्टन अकादमिक छात्रवृत्ति परीक्षा।

Metro Plus