Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

यादव कल्याण समिति ने किया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 जुलाई (नवीन गुप्ता): यादव कल्याण समिति सेक्टर-16ए द्वारा सेक्टर-16ए स्थित भाजपा कार्यालय सागर सिनेमा पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद प्राप्त करने पर हुकुम चंद लांबा (प्रधान), ब्रह्म सिंह यादव उप-प्रधान, गुलाबचंद यादव महासचिव, सुरेंद्र यादव संयुक्त सचिव, रघुबीर सिंह यादव कोषाध्यक्ष, रामचंद यादव प्रबंधक और बलवान शर्मा ने मंत्री विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर यादव कल्याण समिति के प्रधान हुकुम चंद लांबा ने कहा कि जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले विपुल गोयल के मंत्री बनने से न केवल फरीदाबाद के विकास में तेजी आएगी बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास होगा।
इक मौके पर राव राम कुमार यादव पूर्व पार्षद, कमल यादव पूर्व पार्षद, दयाचंद यादव पूर्व पार्षद, जोगिंदर यादव पूर्व प्रधान, बीएस यादव, गुलाबचंद यादव, सुंदर यादव, बीर सिंह यादव, महाराम यादव, राजकुमार यादव, डीपी यादव मौजूद थे ।


Related posts

टाइम्स बिजनेस Awards समारोह में होमर्टन ग्रामर स्कूल को मोस्ट इनोवेटिव स्कूल पुरस्कार से नवाजा गया।

Metro Plus

आखिर मुखी सिंह के आगे क्यों हुआ MCF असहाय जबकि सीमा त्रिखा ने भी किया किनारा!

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन की कबड्डी टीम परमहंस स्कूल की टीम को शिकस्त देकर बनी जिला चैम्पियन

Metro Plus