Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

मानव रचना यूनिवर्सिटी तथा गरलैव इंस्टीट्यूट डैनमार्क के बीच एमओयू साइन

युवाओं की दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियां का जुडऩा है बहुत जरूरी
दोनों संस्थानों के प्रेसिडेंट ने एमओयू किया साइन
स्वास्थ्य-खेल-न्यूट्रिशन आदि में गुणवत्ता शिक्षा देने के उद्वेश्य से किया गया एमओयू साइन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 जुलाई (नवीन गुप्ता): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) व गरलैव इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स अकैडमी डैनमार्क ने स्वास्थ्य, खेल, थैरपी व न्यूट्रिशन आदि क्षेत्रों में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्वेश्य सेे एक एमओयू साइन किया है। एमओयू साइन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला व गरलैव इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स अकैडमी डैनमार्क के प्रेसिडेंट डॉ० फिन बर्गर्लिव के बीच साईन किया गया। इसके अलावा युवाओं व स्कूली बच्चों में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी इस एमओयू का उद्वेश्य है।
एमओयू साइन करते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि एमआरआईयू के स्टूडेंट्स को इस एमओयू की मदद से छोटे व बड़े अंतराल के कोर्स की सुविधा व आधुनिकता के साथ पढऩे का मौका मिलेगा। इस एमओयू के तहत गरलैव इंस्ट्टीयूशन ने स्कॉलरशिप का भी प्रावधाव रखा है। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान साथ में सेमिनार, वर्कशॉप आदि में हिस्सा लेंगे और भारत व डैनमार्क के बीच रिश्ते भी मजबूत होंगे।
एमओयू के तहत आयोजित किए गए समारोह में डॉ० फिन ने इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी सांझा की। समारोह में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा व डॉ० फिन ने इस क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एकजुट प्रयास करने पर चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ० फिन ने एफएएश की फैकल्टी व स्टूडेंट्स को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं के सामने आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन प्रणाली के लिए उसमें शारीरिक गतिविधियों का होना बहुत जरूरी है।IMG_5977 IMG_5974


Related posts

बडख़ल झील भरने का सपना जल्द होगा पूरा: सीमा त्रिखा

Metro Plus

BPL कार्डधारकों को 5 किलो मुफ्त गेहूं दिया जाएगा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

मनुष्य को प्रतिदिन करना चाहिए संकट मोचन हनुमान का स्मरण: सुमित गौड़

Metro Plus