Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब संस्कार ने धूमधाम से मनाई अपनी Thanks Giving

धर्म बरेजा Rotarian of the Year के सम्मान से नवाजे गए
Icon of the Year विश्व-विख्यात कवि दिनेश रघुवंशी के नाम रहा
होटल गोल्डन गैलेक्शी की पहली वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई
गोपाल कुकरेजा, दिनेश रघुवंशी तथा संदीप गोयल को सम्मानित करेंंगे राज्यपाल
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 जुलाई (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने रोटरी वर्ष 2015-16 में रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर सामाजिक हित में जो कार्य किए गए है, उन्हें देखते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी ने क्लब के प्रधान रो० गोपाल कुकरेजा को सम्मानित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट दिनेश रघुवंशी तथा पूर्व प्रधान संदीप गोयल को भी महामहिम राज्यपाल उनके द्वारा अब तक किए कार्यो के लिए सम्मानित करेंगे। इन रोटेरियंस को यह सम्मान राजभवन, चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में दिया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री सहित पूरा शासन-प्रशासन का अमला मौजूद होगा। यह जानकारी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा ने यहां रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा क्लब के Thanks Giving समारोह में दी।
होटल गोल्डन गैलेक्सी में धूमधाम से मनाए गए इस Thanks Giving समारोह में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला, रोटरी जोन के असिस्टेंट गवर्नर रो०सुरेश चन्द्र, रो०विजय जिंदल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समारोह की शोभा बढ़ाई। क्लब प्रधान रो०गोपाल कुकरेजा ने इन अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन विश्व-विख्यात कवि एवं रोटरी संस्कार के चार्टर प्रेजिडेंट दिनेश रघुवंशी ने अपने शायराना अंदाज में करते हुए जमकर तालियां बटोरी। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला ने रोटरी को लेकर अपने अनुभव भी रोटेरियंस से शेयर किए कि किस प्रकार और क्यों उन्होंने रोटरी ज्वाईन की। कार्यक्रम की शुरूआत कलाकारों द्वारा गणेश वंदना पर उनकी डांस प्रस्तुति से हुई।
इस अवसर पर क्लब के सचिव रो०अजय अदलक्खा ने क्लब द्वारा अपने रोटरी वर्ष 2015-16 में किए कार्यो की रिपोर्ट पेश की। वहीं प्रधान रो०गोपाल कुकरेजा ने क्लब कार्यो में जिन रोटेरियंस तथा संस्थाओं ने सहयोग किया उनको स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रो०धर्म बरेजा तथा रो०लव विज को रोटेरियन ऑफ द ईयर के सम्मान से स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया जबकि स्टार परर्फोमर्स ऑफ द ईयर के खिताब से रो०राजन वधवा को नवाजा गया। क्लब का कोहनूर अवार्ड रो०बैजू कंवर तथा रो०शान्तिप्रकाश गुप्ता को मिला। आईकॉन ऑफ द ईयर विश्व-विख्यात कवि एवं रोटरी संस्कार के चार्टर प्रेजिडेंट दिनेश रघुवंशी रहे जिन्हें रो० गोपाल कुकरेजा ने स्मृति चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया। क्लब प्रधान कुकरेजा ने पूरे रोटरी वर्ष में उनका सहयोग देने के लिए क्लब के संयुक्त सचिव सचिव संदीप अग्रवाल, अनुराग गर्ग, पूर्व प्रधान दिनेश रघुवंशी, संदीप गोयल, अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए इन्हें सम्मानित किया। इनके अलावा रोटरेक्ट क्लब ऑफ संस्कार की वर्ष 2015-16 की प्रधान हर्षिता अदलक्खा तथा वर्ष 2016-17 की प्रधान आशिमा अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कि रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार का हर तरह से साथ दिया और उनके कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मानव सेवा समिति की तरफ से पवन गुप्ता व अमर खान, सामाजिक संस्था प्रयास की तरफ से गायत्री चर्तुवेदी तथा फॉउंडेशन अगेंस्ट थैलेसिमिया की तरफ से रविन्द्र डुडेजा को भी सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार की पूरे रोटरी वर्ष में मीडिया द्वारा बढिय़ा कवरेज करने के लिए मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता जोकि रोटेरियन भी हैं, तथा The Impressive Times के मनोज मंडल को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में होटल गोल्डन गैलेक्शी के चेयरमैन एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो०देवेन्द्र गोयल की उपस्थिति में होटल की पहली वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रो० गोपाल कुकरेजा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उनका क्लब 100 प्रतिशत पीएचएफ है जिसके लिए कि पूरा क्लब बधाई का पात्र है जिन्होंने कि पूरे वर्ष उनका तन-मन-धन से साथ दिया और हर समय कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहे। रो० कुकरेजा ने क्लब की नई टीम के प्रधान रो०संदीप सिंघल, सचिव राजन वधवा तथा कैशियर सुनील गुप्ता को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
यहां यह भी काबिलेगौर रहे कि रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से 300 से ज्यादा गरीब बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर एजुकेशन देने तथा रक्तदान शिविरों के माध्यम से डिस्ट्रिक रोटरी-3011 में सबसे ज्यादा रक्त एकत्रित करने पर रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार को पूरे डिस्ट्रिक रोटरी-3011 में फस्र्ट रेंक सहित कई अवार्ड से नवाजा गया था। ये अवार्ड डिस्ट्रिक रोटरी-3011 द्वारा दिल्ली के एक होटल में आयोजित आभार नामक समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला द्वारा क्लब के प्रधान रो०गोपाल कुकरेजा तथा उनकी टीम को दिया गया था।
IMG-20160720-WA0061 IMG-20160720-WA0057 IMG-20160720-WA0035 IMG-20160720-WA0058IMG-20160720-WA0044IMG-20160720-WA0045IMG-20160720-WA0046IMG-20160720-WA0048IMG-20160720-WA0047IMG-20160720-WA0052IMG-20160720-WA0056IMG-20160720-WA0037IMG-20160720-WA0038IMG-20160720-WA0040IMG-20160720-WA0019IMG-20160720-WA0020

IMG-20160720-WA0018

IMG-20160720-WA0051

IMG-20160720-WA0050

IMG-20160720-WA0053

IMG-20160720-WA0043

IMG-20160720-WA0042

IMG-20160720-WA0039

IMG-20160720-WA0041

IMG-20160720-WA0036

IMG-20160720-WA0033

IMG-20160720-WA0032

IMG-20160720-WA0031IMG-20160720-WA0053

IMG-20160720-WA0017

IMG-20160720-WA0016

IMG-20160720-WA0014

IMG-20160720-WA0012

IMG-20160720-WA0011

IMG-20160720-WA0015

IMG-20160720-WA0024

IMG-20160720-WA0027

IMG-20160720-WA0029

IMG-20160720-WA0030

IMG-20160720-WA0023

IMG-20160720-WA0020

IMG-20160720-WA0004

IMG-20160720-WA0009

IMG-20160720-WA0010

IMG-20160720-WA0008

IMG-20160720-WA0007

IMG-20160720-WA0001

IMG-20160720-WA0005

IMG-20160720-WA0006

IMG-20160720-WA0002

IMG-20160720-WA0055


Related posts

जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया एक मीटिंग का आयोजन

Metro Plus

फरीदाबाद में कोरोना की रफ्तार थमीं, वीरवार को कोविड-19 का कोई मामला पॉजिटिव नही आया: जितेंद्र यादव

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने जेल में किया नीमका जेल में पौधारोपण

Metro Plus