Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एनएसयूआई ने नेहरू कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

हरियाणा की भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है: कृष्ण अत्री
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 जुलाई (जस्प्रीत कौर): सरकारी कॉलेज में बढ़ी 20 प्रतिशत सीटों पर छात्रों का दाखिला न किए जाने को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सैक्टर-16ए स्थित पं० जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया और हरियाणा सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगने और छात्रों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही कॉलेज प्रिंसिपल छात्रों से मिलने गेट पर पहुंची जहां एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने उन्हें सरकारी कॉलेज में बढ़ी 20 प्रतिशत सीटों पर छात्रों का दाखिला करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा मंत्री ने पांच दिन पहले प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था लेकिन उसके बावजूद कॉलेज में विद्यार्थियों को उन बढ़ी हुई सीटों पर दाखिल नहीं दिया जा रहा है। जबकि एमडीयू की तरफ से भी नोटिफिकेशन जारी हो चुका है लेकिन उसके बावजूद छात्र एडमिशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कृष्ण अत्री ने बताया कि पिछले काफी समय से एनएसयूआई कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग करती आई है। अब जब शिक्षा मंत्री ने उनकी यह मांग मान ली है तो भी कॉलेज में विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल के अनुसार डॉयरेक्टर ऑफ हॉयर एजुकेशन की ओर से इस संदर्भ में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इस कारण एडमिशन नहीं हो पा रहा है। कृष्ण अत्री ने बताया कि उन्होंने डॉयरेक्टर ऑफ हॉयर एजुकेशन के नाम प्रिंसिपल को एक ज्ञापन सौंप दिया है।
प्रदेश सचिव लोकेश गौड़ ने बताया कि फरीदाबाद शहर के अंदर पं० जवाहरलाल नेहरू सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमे लगभग सभी कोर्स उपलब्ध है। इस कारण यहां एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी अधिक होती है। शिक्षा मंत्री की घोषणा और एमडीयू के नोटिफिकेशन के बाद भी दाखिला न हो पाने की वजह से छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। इस मौके पर उनके साथ डीएवी कॉलेज के प्रधान कृष्ण शर्मा, नरवीर चौधरी, अभिषेक वत्स, एके नागर, विकास कश्यप, राजू, प्रशांत, लक्ष्य, योगेश, अजय आर्य, पंकज गर्ग सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

 

 


Related posts

हिसार एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट रवाना, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ

Metro Plus

जेपी मल्होत्रा ने MSME सैक्टर की धीमी विकास दर की ओर नितिन गडकरी का ध्यान आकर्षित किया

Metro Plus

देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है और करती है उनका अनुसरण: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus