Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

देवकी एजुकेशनल ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया तीज का त्योहार

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 अगस्त (नवीन गुप्ता): सैक्टर-19 के देवकी एजुकेशनल सेंटर पर तीज महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के परिवार से श्रीमति शशि गोयल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थ्ति थी। इंस्टीट्यूट की लगभग 200 छात्राओं ने मेंहदी लगाओ कम्पीटीशन में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। देवकी एजुकेशनल् के फाऊंडर रीना मलिक और जवाहर बंसल ने सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमति शशि गोयल ने सभी छात्राओं के साथ तीज महोत्सव का आनन्द उठाया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फाऊंडर रीना मलिक ने कहा कि देवकी एजुकेशनल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सिखाना नहीं बल्कि सीखा कर कमाना उद्देश्य है।

IMG-20160808-WA0030

IMG-20160808-WA0032

IMG-20160808-WA0034

IMG-20160808-WA0031 IMG-20160808-WA0035

IMG-20160808-WA0029

IMG-20160808-WA0033


Related posts

नगर निगम अब नहीं रहेगें कंगाल: पार्षदों के लिए भी निर्धारित होगा स्वैच्छिक कोटा

Metro Plus

मानव रचना ने साईन किया एमओयू

Metro Plus

शरीर में आठ अंग प्रकृति से प्राप्त होते है: संत कृष्ण स्वामी कृष्णा

Metro Plus