मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 अगस्त (नवीन गुप्ता): सैक्टर-19 के देवकी एजुकेशनल सेंटर पर तीज महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के परिवार से श्रीमति शशि गोयल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थ्ति थी। इंस्टीट्यूट की लगभग 200 छात्राओं ने मेंहदी लगाओ कम्पीटीशन में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। देवकी एजुकेशनल् के फाऊंडर रीना मलिक और जवाहर बंसल ने सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमति शशि गोयल ने सभी छात्राओं के साथ तीज महोत्सव का आनन्द उठाया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फाऊंडर रीना मलिक ने कहा कि देवकी एजुकेशनल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सिखाना नहीं बल्कि सीखा कर कमाना उद्देश्य है।