Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कृष्ण अत्री के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकताओं ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा घोषणा करने में अव्वल: कृष्ण अत्री
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 अगस्त: एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनकड़ और जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनकड़ ने कहा कि बीजेपी महज जुमलों की सरकार है। आये दिन नए-नए लुभावने वायदे करके छात्रों को गुमराह करते है। धनकड़ ने कहा कि सरकार के समर्थित छात्र संगठन ने कुछ दिन पहले जगह-जगह लड्डू बांटे थे और 20 सीट बढ़वाने का श्रेय लिया था लेकिन अभी तक सीट नही बढ़ी तो अपनी ही सरकार का पुतला फूंक दिया। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी की कार्यप्रणाली से खुद उनका छात्र संगठन ही खुश नही है। धनकड़ ने कांग्रेस राज का हवाला देते हुए कहा कि एक वो भी समय था जब सरकार जो घोषणा करती थी उससे पूरा करती थी और आज बीजेपी के मंत्री खुद घोषणा करके भूल जाते है ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद 20 सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज, जिला उपायुक्त कार्यालय, मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुकी है पर सिवाय आश्वासन और झूठे वायदों के अलावा कुछ नही मिला है। अभी भी हजारों छात्र बिना दाखिले के परेशान घूम रहे है। अत्री ने कहा कि अगर जल्द ही मांग नही मानी गई तो एनएसयूआई बीजेपी के सभी नेताओं के घरो का घेराव करेगी और भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नही हटेगी।
इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश गौड़, आकाश पंडित, मोहित, रोहित शर्मा, अजय आर्य, महेश, हर्षित सिंगला, राजू, पंकज माल्या, रवि, अभिषेक वत्स, दीपक चौधरी भुढेना, धर्मेश आदि छात्र मौजूद थे ।

20160809_124549

20160809_124651

 


Related posts

सूरजकुंड मेले में भारत की संस्कृति, शिल्प कला, भारतीय विरासत की शानदार झलक देखने को मिलती है: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

धर्मपाल यादव बने जजपा के प्रदेश महासचिव

Metro Plus

दंत स्वास्थ्य और उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के लिए जागरूकता फैलाना आवश्यक: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus