Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने किया डीसी मॉडल स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 अगस्त (नवीन गुप्ता): भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा, आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विशाल रक्तदान शिविर का उद्वघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ० कृष्णपाल गुर्जर द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डीसी मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता तथा भारत विकास परिषद् के संदीप मित्तल के अलावा इस शिविर को सफल बनाने में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी सहित कई अन्य सामाजिक और गैर-सरकारी संस्थाओं ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष संजीव शर्मा, अनुभव माहेश्वरी, आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के प्रधान चौ० रणवीर सिंह व रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल मग्गू के अलावा भाजपा की लोकसभा क्षेत्र की निगरानी समिति के अध्यक्ष अजय गौड़, अमर बंसल छाडिय़ा, वजीर सिंह डागर, शिक्षाविद्व वाईके माहेश्वरी, जगत मदान, अमर खान, कांग्रेस नेता सतबीर डागर, जगबीर तेवतिया, सतवीर शर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे। पवन गुप्ता तथा संदीप मित्तल ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना था क्योंकि रक्त का कोई विकल्प अभी तक चिकित्सा विज्ञान नहीं खोज पाया है।
4 1 213962687_10202235173917940_5224975947523092667_nIMG-20160814-WA0016IMG-20160814-WA001713934907_10202235174437953_8338801326044191817_n13921131_10205324018975083_5354814769139218490_n13895432_10202235171157871_6960433967157832022_n13906919_10202235169837838_5852577730868169535_n13920767_1064179307009588_776543277432177666_n13920950_10202235169517830_808419027982777244_n13892093_10202235171917890_71114436802042636_nIMG-20160814-WA0020

IMG-20160814-WA001813962505_1064179317009587_7785236198998637461_n13939377_10202235170677859_6944435960027210610_n13934757_1064179310342921_7898075658221016381_n13934668_10202235172317900_8329264531779579459_n13934600_10202235175037968_6504674195061372314_n13925380_1064202303673955_1147530961891749721_n

 

 

 


Related posts

7th DLF Business Summit 2018 organized by DLF Industries Association in conjunction with AGM

Metro Plus

मानव रचना में फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया

Metro Plus

Dynasty International में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus