मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 अगस्त (महेश गुप्ता): सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला एवं डॉ० चन्द्रप्रकाश ने ध्वजारोहण करके किया।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री बीसला ने कहा कि देश को आजाद करवाने में असंख्य लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिसके बाद भारत को आजादी मिली। इसलिए इस पावन अवसर पर हमें शहीदों को नमन करके उनके जीवन से देश प्रेम की भावना की सीख लेनी चाहिए। श्री बीसला ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपू्र्ण दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिए आजादी हासिल की। आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है।
समारोह में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जय हो प्ले रहा। इस दौरान नर्सरी एवं प्रेप के बच्चों ने छम-छम और कंधों से मिलते हैं कंधे गानों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा पहली दूसरी के छात्रों ने सत्यमेव जयते और जातिवाद पर प्रहार करते कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको चकित कर दिया। इस अवसर पर स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
समारोह के स्वागत वक्तव्य के दौरान सभी का आभार प्रकट करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हम इस दिन को हर साल 15 अगस्त, 1947 से मना रहे है। गांधी, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, तिलक और चन्द्रशेखर आजाद जैसे हजारों देशभक्तों की कुर्बानी से स्वतंत्र हुआ भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में गिना जाता है। हमें इसे बनाए रखने और एक सशक्त, विकसित भारत बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए ताकि उन शहीदों की कुर्बानियां सार्थक सिद्ध हो सकें।
विद्यार्थियों ने अपने चेहरे पर, हाथों पर तिरंगे के चित्र भी बनाए और जयहिंद मां तुझे सलाम लिखकर देशप्रेम को दर्शाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ध्वजीय रंगों की टोपी भी बनाई और देशभक्ति से जुड़े रहने की सीख ली।
स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी ने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की जिम्मेवारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोई राजगुरु, कोई भगत सिंह बना तो कई छात्राएं रानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजी हुई थी। पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति के रंगे बिखेरे।