Metro Plus News
फरीदाबाद

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड हमेशा सेवा कार्यो में अग्रनीय रहेगा: प्रवीण गर्ग

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 अगस्त (नवीन गुप्ता): स्वाधीनता दिवस की 70वीं वर्षगांठ का आयोजन लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा लायंस भवन सैक्टर-19 में धूम-धाम से किया गया। प्रोजेेक्ट चेयरमैन लायन श्याम प्रकाश व क्लब प्रधान लायन प्रवीण गर्ग द्वारा ध्वजारोहण करते ही वातावरण में राष्ट्रगान जन-गण-मन के मधूर बोल गूंज उठे। राष्ट्रभक्ति के इस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा शहीदों का व देश का गुणगान किया गया। क्लब के प्रधान प्रवीण गर्ग ने समारोह में आए हुए सभी सदस्यों का विधिवत रूप से स्वागत करने हुए उनसे सहयोग की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप गर्ग ने कहा कि भारत की पावन धरती पर अमर शहीदों का उपकार देश की खातिर जान लुटाई नमन सभी को बारम्बार। समारोह में इंदु अग्रवाल, शशि बाठला, लायन आर.के. चिलाना ने सभी को देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
लायन श्याम प्रकाश ने भाईचारे को बढ़ाने व समाजसेवा द्वारा राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसरित रहने का आहन किया। इस अवसर पर लांयस भवन सैक्टर- 19 व सैक्टर 16-17 के पार्कों में कुल 101 पौधों का रोपण भी किया गया। क्लब के जोन चेयरमैन लायन मुकेश अरोड़ा ने क्लब के पांच स्थायी प्रोजेक्टस चलाने के लिए क्लब को प्रोत्साहित कर चेयरमैन एस.के. गोयल, डॉ. कुलभूषण शर्मा, आई.एस. कटारिया, अशोक अरोड़ा व आर.के. चिलाना के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समर्पित रहने का वचन लिया।
क्लब के संरक्षक लायन ए.आर. वोहरा ने सभी को आर्शीवाद देते हुए क्लब में बढ़-चढ़कर योगदान देने व सेवा कार्यो में शामिल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रवीण गर्ग, सचिव संजीव दत्ता, कोषाध्यक्ष पुनीत ग्रोवर व उनकी टीम का 2016-17 के लिए शपथग्रहण समारोह 21 अगस्त को होटल गोल्डन गेलेक्सी में होगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि शर्मा व मनोज अग्रवाल ने सभी सदस्यों को देते उक्त शपथग्रहण समारोह के लिए सभी को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर आर.एस. अग्रवाल, अनुपम विजय गुप्ता, जयदीप कत्याल, विक्रांत वधवा, मुकेश बत्रा, मुकेश गर्ग, अजय बंसल, मनोज अग्रवाल, विनीत गर्ग, धीरज गोयल ने परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम मिष्ठान वितरण व स्वरूचिपूर्ण भोज के साथ सम्पन्न हुआ।
लायन आरके चिलाना ने सभी से आशा व्यक्त की वे ओरगेन डोनेशन के प्रचार में शामिल हो ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। IMG-20160816-WA0024 IMG-20160816-WA0023


Related posts

बुधवार को बंद रहेंगे प्रदेश के 1400 से ज्यादा निजी अल्ट्र्रासाउंड केंद्र: डॉ. अनिल गोयल

Metro Plus

Manav Rachna शैक्षणिक संस्थान में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह में शिरकत की

Metro Plus

औद्योगिक विशाल मेले के जरिए फरीदाबाद को एक बार फिर से एशिया के मानचित्र पर लाने की कवायद शुरू

Metro Plus