Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहला स्थान

आजादी के संघर्ष में हरियाणा के वीरों का उल्लेखनीय योगदान रहा है: राव नरबीर सिंह
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 अगस्त (महेश गुप्ता): ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती। देशभक्ति व आजादी पर आधारित इन गानों पर जैसे ही डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के करीब 300 छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की, पूरा स्टेडियम तालियों की गडग़ड़हट से गूंज उठा। ये स्कूली छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगे की झंडियां, तिरंगे वाले गुब्बारें, मोर पंख, हल तथा अशोक चक्र लिए बड़ी ही आर्कषक नजर आ रहे थे। मौका था खेल परिसर सैक्टर-12 में आयोजित जिलास्तरीय 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का। पूरी धूमधाम एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित किए गए इस समारोह मेंं हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया और जिले के लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द, पुलिस आयुक्त डा० हनीफ कुरैशी तथा नगर निगमायुक्त सोनल गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धूम मचाने वाली डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-28 की टीम को पहला स्थान मिला जबकि अग्रवाल स्कूल दूसरे तथा होली चाइल्ड तीसरे स्थान पर रहें। समारोह में सभी छ: स्कूलों को सम्मानित किया गया।
समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए हमने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा० भीम राव अम्बेडकर, डा० राजेन्द्र प्रसाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं०दीन दयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद और लाला लाजपत राय जैसे महान नेताओं के नेतृत्व में एक लम्बा संघर्ष किया और कुर्बानियां दी। आजादी के संघर्ष में हरियाणा के वीरों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। हरियाणा हमेशा से शूरवीरों की धरती रही है और राव तुलाराम, राजा नाहरसिंह, पं० नेकीराम तथा हुसैनी मेवाती के बलिदान से पूरा देश परिचित है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने मात्र 26 माह के कार्यकाल के दौरान एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को न केवल साकार किया है बल्कि विश्व स्तर पर देश की शान बढ़ाई है। वैश्विक स्तर पर भारत को दुनिया के अन्य देशों के साथ विकसित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत् विकास लक्ष्य के 17 कार्यक्रमों के तहत 169 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। देश में डिजीटल इण्डिया, स्किल्ड इण्डिया, मेक इन इण्डिया, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्मार्ट सिटी, अमृत तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे अनूठे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिन्हें पूर्णत: सफल बनाने के लिए हर नागरिक को भरपूर सहयोग देना चाहिए।
राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सभी केन्द्रीय अभियानों के अनुपालन के अलावा सीएम पोर्टल, सीएम विंडो तथा सीएम सोशल मीडिया से जुडऩे की व्यवस्थाएं आरम्भ की है ताकि लोग आसानी से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सके। यह वर्ष हरियाणा राज्य के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण वर्ष है, क्योंकि एक नवम्बर, 2016 को हरियाणा राज्य अपने गठन के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है जिसे स्वर्ण जयन्ती वर्ष के रूप में मनाया जायेगा इसके तहत 31 अक्तूबर, 2017 तक स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम चलाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना व अंत्योदय सिद्धान्त पर कार्य कर रही है।
समारोह में लोक निर्माण मंत्री ने स्वतन्त्रता सेनानी जागर सिंह, बलवंत राम व जगराम सहित अन्य कई वीरांगनाओं, सैन्य परिवारजनों, एवं युद्ध विधवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य सम्मान श्रेणी में मोहित अरोड़ा, काजोल देवगन, जॉन डेविड, पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, सुनीती आहुजा, धर्मबीर गुप्ता, जगदीश सहदेव, डा० मोहित यादव, जयपाल शास्त्री व अंकुर सिंह सहित लगभग तीन दर्जन लोगों को सम्मानित किया। स्वच्छता में दो लाख रूपए व नचौली के सरपंच सुधीर नागर को एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।
मार्च पास्ट में पुलिस (पुरूषों)की टुकड़ी को प्रथम, पुलिस (महिलाओं) की टुकड़ी को द्वितीय तथा एनसीसी नेवल सीनियर ब्वायज डीएवी कालेज की टुकड़ी को तृतीय स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया।
राव नरबीर सिंह ने समारोह में कुल 20 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की जिसके फलस्वरूप 15 लाख रूपए युद्ध स्मारक पर हॉल बनवाने, तीन लाख रूपए पुलिस लाइन में लाईब्रेरी के लिए तथा दो लाख रूपए समारोह के प्रतिभागी बच्चों की मिठाई हेतु देने की घोषणा की गई। उन्होंने परेड के प्रतिभागी पुलिसकर्मियों के लिए 16 से 18 अगस्त तक तीन दिन की तथा प्रतिभागी निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए 16 अगस्त की एक दिन की छुट्टी की घोषणा की।
समारोह में भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा नेता नीरा तोमर, हरेन्द्र भड़ाना, जेपीएस सांगवान, हुकम सिंह भाटी व सुधीर नागर, अतिरिक्त उपायुक्त एवं एसडीएम जितेन्द्र दहिया, रोड़वेज महाप्रबन्धक रीगन कुमार, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार, नगर निगम के संयुक्तायुक्त महाबीर प्रसाद व अमरदीप जैन सहित जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।00000 unnamed (1)DSC_3363

DSC_3558DSC_3582DSC_3633


Related posts

सीडब्ल्यूसी नेे अपहृत भाई-बहन को मिलाया माता-पिता से

Metro Plus

जलभराव ने खोली भाजपा की स्मार्ट सिटी के दावों की पोल: विकास चौधरी

Metro Plus

पूर्व मंत्री बहादुर सिंह के एसडीएम बेटे ने दिखाई बहादुरी, उद्योग मंत्री विपुल गोयल को कोर्ट में घसीटा

Metro Plus