Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

एनएसयूआई ने झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 अगस्त (जस्प्रीत कौर): 15 अगस्त को पूरा देश जश्न-ए-आजादी की 70वी वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ और समाजसेवी राहुल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ ने सर्वजन को सम्भोधित करते हुए कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तो पूरे देश के लोगों ने एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया था। उसी समय को ध्यान में रखते हुए हमें आज भी ऐसे ही एकजुट रहना चाहिए जो लोग हमें जातिवाद के नाम पर बांटना चाहते है। उन्हें बता देना चाहिए की आज हम सब एक है और हमें कोई भी अलग नही कर सकता। आज जो पूरे देश में अशांति फैली हुई है उससे रोककर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह आजादी हमें इतनी आसानी से नहीं मिली। ना जाने कितनी माताओं ने अपने लाल खोए, न जाने कितने घरों के चिराग बुझ गए। इस आजादी को हमें एक पर्व की तरह मनाना चाहिए और देश के प्रत्येक नागरिक को यह प्रण लेना चाहिए की वो देश की एकता, अखंडता, और प्रगति के लिए काम करेगा। उसने कहा कि आज जो हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है तो केवल उन शहीदों और देशभक्तों की बदौलत है जिन्होंने मौत को गले लगाया ताकि आने आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार से निकलकर सुनहरी रोशनी पा सके। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे जयघोष के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।
इस मौके पर अग्रवाल कॉलेज के अध्यक्ष आकाश दीक्षित, डीएवी कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, छात्र नेता आकाश पंडित, चेतन दीक्षित, शुभम, राजू सहरावत, नरेंद्र चौधरी, हर्ष चौधरी, अंकुश, राजीव, अनिल आदि मौजूद थे।


Related posts

राशन वितरण को लेकर धांधलेबाजी, फूड सप्लाई विभाग पर भी उठ रही हैं उंगलियां।

Metro Plus

बेहतर कल के लिए अच्छे बीज बोएं स्कूल प्रबंधक: राजेश नागर

Metro Plus

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा: सीमा त्रिखा

Metro Plus