रोटेरियन अनिल गुप्ता ने संभाला रोटरी क्लब का प्रधान पद
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अगस्त (नवीन गुप्ता): बंद कमरे से निकलकर जब तक लोगों को रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों को रोटरी के उदे्श्यों के बारे में नहीं पता चलेगा। रोटरी ही वह अंर्तराष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है जिसने दुनिया को पोलियोमुक्त बनाया है। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी रोटरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने का काम कर रहा है। यह कहना था रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गर्वनर रो० डा० एन. सुब्रहमनयम का। डिस्ट्रिक गर्वनर रो०सुब्रहमनयम यहां होटल डिलाईट में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के इंस्टॉलेशन समारोह में मौजूद रोटेरियंस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इंस्टॉलेशन समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक गर्वनर (नॉमिनी) रो०विनय भाटिया ने की, जबकि जोन-9 के एजी राजेश मेहंदीरत्ता विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन थे। समारोह में डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के आईपीडीजी रो०सुधीर मंगला, पीडीजी अमित जैन, पीडीजी आशीष घोष, डिस्ट्रिक डॉयरेक्टर पंकज मलिक, एजी अमित जुनेजा, एजी मोहित आनंद भाटिया, साईंधाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता, संदीप गोयल, जेपी मल्होत्रा, एच.एल. भूटानी, पी.जे.एस. सरना आदि सीनियर रोटेरियंस ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रो०एस.पी.सिंह समारोह के एमओसी थे जबकि रो० विजय जिंदल इंस्टॉलेशन चेेयरमैन और रो० सुरेश चंद्र चेयरमैन जीओवी।
समारोह में फौगाट पब्लिक स्कूल छात्राओं ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ तथा भ्रूण हत्या पर आधारित थीम सॉग प्रस्तुत की जहां वाह-वाही लूटी वहीं क्लब की महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की थीम पर आधारित कृष्ण-गोपियों का आर्कषक नृत्य पेश की माहौल को भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंग दिया। आलम यह रहा कि डिस्ट्रिक गर्वनर रो०सुब्रहमनयम भी इस कार्यक्रम को देखकर रूक नहीं पाएं और उन्होंने कृष्ण-गोपियों के बीच जाकर नृत्य किया।
समारोह में रो० महेन्द्र सर्राफ ने क्लब के नए प्रधान के रूप में रो० अनिल गुप्ता को कॉलर पहनाकर उन्हें विधिवत् रूप से उनका पदभार सौंपा। इस अवसर पर संजय चौधरी, तरूण चूटानी, पंकज जैन, संजीव रत्तरा, लवली पांचाल आदि क्लब के नए सदस्यों को डीजी रो०सुब्रहमनयम, डीजी नॉमिनी रो०विनय भाटिया, एजी राजेश मेहन्दीरत्ता आदि सात सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरों और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब सैंट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, संदीप सिंघल आदि फरीदाबाद व पलवल जिले के लगभग सभी विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधान व सचिवों ने शिरकत की।