Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

बीजेपी नेता नरेश नंबरदार ने सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अपना जन्मदिन

सैक्टर-19 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर सीनियर सिटीजन के साथ अपना जन्मदिन मनाते बीजेपी युवा नेता
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 31 अगस्त (नवीन गुप्ता): गांव बुढ़ैना से बीजेपी के युवा नेता नरेश नंबरदार ने सैक्टर-19 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर सीनियर सिटीजन के साथ अपना जन्मदिन मनाया। अपनी खुशी को बुजुर्ग लोगों के साथ शेयर करने पहुंचे नरेश नंबरदार ने बताया कि वह हर साल इसी तरह बुजुर्ग लोगों के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचते है। उन्हें काफी खुशी होती है जब वह इन बुर्जगों को खुश होते देखते है तो उनकी खुशी दुगनी हो जाती है। इस उम्र के दहलीज पर जब सेवा का समय आता है। तो इनके बच्चें इन्हे अकेला छोड़ देते है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक दिन हम भी इस उम्र के दौर से गुजरेंगे। हमें जब इन लोगों की सेवा करनी होती है तो हम इन्हें अकेला छोड़ देते है। दिन-रात इनकी सेवा में लगे हुए संस्था के सदस्यों को मंै धन्यवाद करना चाहता हूं। सेवा के इस महान कार्य में और लोगों को भी आगे आना चाहिए और इन लोगों की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने आज विशेष तौर पर माताओं के हाथों से केक काटवाकर अपना जन्मदिन मनाया। वह उनके लिए जूस, चिप्स,चॉकलेट आदि घर का जरुरी समान और इनके लिए दवाईयां लेकर पहुंचे है। इसके अलावा भी जब भी उन्हें समय मिलता है। वह यहां आकर अपनी खुशी को इन लोगों के साथ बांटते है। मिलने के बाद जो आशीर्वाद प्राप्त होता है उसे लोगों के साथ बांटते है। और लोगों को जागरुक करते है कि वह अपने मां बाप की सेवा करे। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन ने सुखबीर अभिषेक देशवाल अर्जुन रावत सहित कई युवा मौजूद थे।IMG_8087 IMG_8076 IMG_8079 IMG_8081 IMG_8084


Related posts

फौगाट स्कूल के निदेशक द्वारा फिल्म सिटी मुंबई का भ्रमण

Metro Plus

YMCA विश्वविद्यालय ने शिक्षकों को दिया त्योहारों पर तोहफा

Metro Plus

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विकास कार्यों, जनसेवा और प्रकृति सेवा के साथ मनाया जन्मदिन

Metro Plus