Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

फौगाट स्कूल के खिलाड़ी नवराज को नवाजा गया बेस्ट लिफ्टर के टाइटल से

मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 सितंबर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-56 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के बालीबॉल मैदान पर जिला स्कूली गेम्स के तहत अंडर-14 व अंडर-17 बाल वर्ग के बालीबॉल मुकाबले हुए। अंडर-14 वर्ग में फौगाट स्कूल, अरावली, डीएवी-49, डीएवी-37, गें्रड कोलम्बस, रावल इंटरनेशल, स्वामी धर्मानंद स्कूल की टीमें भगीदार रहीं। मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, अरावली स्कूल- ग्रेटर फरीदाबाद द्वितीय तथा फौगाट स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। अब इन्हीं टीमों में से कागजों की गहन जांच उपरांत फरीदाबाद जिला यू-14 टीम बनेगी और करनाल 18 से 21 सितंबर को राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी। फौगाट स्कूल के खिलाड़ी नवराज को बेस्ट लिफ्टर के टाइटल से नवाजा गया।
यू-17 आयु वर्ग में फौगाट, श्रीराम स्कूल, रावल इंटरनेशनल, डीएवी-49, डीएवी-14 डीएवी-37 की टीमें शमिल थी। रावल ने पहला, डीएवी-49 ने दूसरा तथा डीएवी-37 ने तीसरा स्थान पाया।
गेम्स आयोजन के दौरान डी.पी.ई सुरेन्द्र, सुजीत, अनिल, दीपचंद, अनीश, कर्मवीर आदि मौजूद थे।IMG-20160901-WA0014 IMG-20160901-WA0015 IMG-20160901-WA0016


Related posts

रोटरी क्लब संस्कार ने धूमधाम से मनाई अपनी Thanks Giving

Metro Plus

भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वादा करती और उसे पूरा करती है: राजेश नागर

Metro Plus

मंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम ने अग्रसेन सेवा सदन के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Metro Plus