Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

फौगाट स्कूल के खिलाड़ी नवराज को नवाजा गया बेस्ट लिफ्टर के टाइटल से

मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 सितंबर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-56 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के बालीबॉल मैदान पर जिला स्कूली गेम्स के तहत अंडर-14 व अंडर-17 बाल वर्ग के बालीबॉल मुकाबले हुए। अंडर-14 वर्ग में फौगाट स्कूल, अरावली, डीएवी-49, डीएवी-37, गें्रड कोलम्बस, रावल इंटरनेशल, स्वामी धर्मानंद स्कूल की टीमें भगीदार रहीं। मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, अरावली स्कूल- ग्रेटर फरीदाबाद द्वितीय तथा फौगाट स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। अब इन्हीं टीमों में से कागजों की गहन जांच उपरांत फरीदाबाद जिला यू-14 टीम बनेगी और करनाल 18 से 21 सितंबर को राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी। फौगाट स्कूल के खिलाड़ी नवराज को बेस्ट लिफ्टर के टाइटल से नवाजा गया।
यू-17 आयु वर्ग में फौगाट, श्रीराम स्कूल, रावल इंटरनेशनल, डीएवी-49, डीएवी-14 डीएवी-37 की टीमें शमिल थी। रावल ने पहला, डीएवी-49 ने दूसरा तथा डीएवी-37 ने तीसरा स्थान पाया।
गेम्स आयोजन के दौरान डी.पी.ई सुरेन्द्र, सुजीत, अनिल, दीपचंद, अनीश, कर्मवीर आदि मौजूद थे।IMG-20160901-WA0014 IMG-20160901-WA0015 IMG-20160901-WA0016


Related posts

श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

Metro Plus

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने संभाला अपना पदभार, साइबर क्राइम की रोकथाम रहेगी प्राथमिकता!

Metro Plus

विकास फागना NSUI के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

Metro Plus