जल्द ही एसोसिएशन का अपना एक ऑफिस होगा: अजय जुनेजा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 सितंबर (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान एवं इलेक्शन ऑफिसर नवदीप चावला की देखरेख में मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद (एमएएफ)वर्ष 2016-18 के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अजय जुनेजा को एमएएफ का प्रधान चुन लिया गया। अजय जुनेजा के प्रधान पद के लिए उनका नाम 31 एक्सक्यूटिव बॉडी के सदस्यों की उपस्थिति में एमएएफ के सेक्रेटरी रमणीक प्रभाकर ने प्रपोज किया जिसका सतीश गौसाईं, सुखदेव सिंह, नवीन सूद, सतीश लाम्बा, पारुल रत्रा, ओपी कम्बोज, जगदीश शर्मा, एमएल शर्मा ने समर्थन किया किया। इसी के चलते अजय जुनेजा को एमएएफ का नया प्रधान र्निविरोध घोषित कर दिया गया। साथ-साथ महासचिव के लिए रमणीक प्रभाकर एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए ऋषि त्यागी का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया।
होटल सैफरन किरन में आयोजित इस मीटिंग की शुरुआत एमएएफ के पूर्व प्रधान नरेश वर्मा ने की। उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनसे अपने कार्यकाल के अनुभव सांझा किए।
एमएएफ की नवगठित समूह को सभी एग्जीक्यूटिव बॉडी में बर्स ने बधाई देते हुए फूल-मालाएं पहनाई और मिठाई खिलाकर मीठा मुंह करवाया।
एमएएफ के नव-नियुक्त प्रधान अजय जुनेजा ने एक्सक्यूटिव बॉडी के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही एसोसिएशन का अपना एक ऑफिस होगा। साथ की उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूर्व प्रधान नरेश वर्मा, रमणीक प्रभाकर, ऋषि त्यागी, एमएएफ की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी नेहा, ऑफिस असिस्टेंट विजय व आप सबके सहयोग की जरूरत है ताकि वे अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभा सकें।
मीटिंग का समापन करते हुए रमणीक प्रभाकर ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पिछले लगभग 18 सालों से इस एसोसिएशन की सेवा पूरी ईमानदारी से करते आ रहे हैं और आगे भी करता रहेंगे। प्रभाकर का कहना था कि उन्होंने एसोसिएशन को अपनेे परिवार से भी ज्यादा सींचा है तथा 7 प्रधानों के साथ काम किया है। सभी के साथ उनका अनुभव भी अच्छा रहा है और उन्होंने पूर्व प्रधान नरेश वर्मा के साथ भी अपने जिम्मेवारी बखूबी निभाई है और आगे भी निभाते रहेंगे।