Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कृष्णपाल गूर्जर और सीमा त्रिखा ने किया तारा नेत्रालय हास्पिटल के उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 सितंबर (नवीन गुप्ता): समाज में बहुत से ऐसेे लोग है जो रोशनी नहीं होने के कारण दुनियां नही देख पा रहे है। ऐसे लोगों को रोशनी देने के लिए भाटिया सेवक समाज यहां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सालय की स्थापना कर रहे है। सेवा के इस कार्य से बढ़कर कोई कार्य नही है। यह विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने भाटिया सेवक समाज एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुभारंभ हुए तारा नेत्रालय के हास्पिटल के उद्वघाटन अवसर पर कहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी।
इस अवसर पर कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि हम लोग नीचे से लेकर ऊपर उठे हुए लोग है। अत: हम लोगों की समस्याओं से बारीकी से जुड़े हुए है। इसीलिए हमेें लोगों का दर्द पता है। हमें पूर्ण उम्मीद है कि तारा संस्थान फरीदाबाद की गरीब एवं निर्धन जनता का नि:शुल्क आप्रेशन कर यहां के लोगों की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भाटिया सेवक समाज का फरीदाबाद में सराहनीय योगदान रहा है। सेवा के लिए आप लोगों ने हमें विधानसभा में भेजा है। इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। सरकार में रहते हुए हम बहुत से काम नहीं कर पाते है। किन्तु आप लोग सेवा का कार्य कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर तारा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल ने संस्थान की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा के कार्य आप सभी के सहयोग से संभव हो पायेंगे। हमें सेवा करना चाहते है लेकिन धन के अभाव में आप लोग जो सहयोग करते है उसी से प्रेरणा लेकर हम सेवा कार्य कर पाते हैं। भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया ने भाटिया सेवक समाज के बारे में जानकारी दी तथा तारा संस्थान द्वारा फरीदाबाद में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सालय के शुभारंभ के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी एन.पी. भार्गव तथा मंदिर पीर मोतीनाथ फरीदाबाद के गदीनशीन पीर जगन्नाथ ने की। कार्यक्रम में भाटिया सेवक समाज के संस्थापक छबीलदास भाटिया, रोटेरियन बी. आर. भाटिया, वी.के. मलिक, एस.एस. बांगा, गुलशन नारंग, पूरण कथूरिया, एस. के. कपूर, नवल किशोर गुप्ता, रमेश सचदेवा, किशनलाल भाटिया, वेद भाटिया, जीतसिंह भाटिया, परमजीत सिंह चावला, गुलशन भाटिया, पप्पू नागपाल, मोहनलाल अरोड़ा, अश्विनी त्रिखा, सोम मल्होत्रा, बी.एस. कालीरमण आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी दीपेश मित्तल ने किया।

Bhatia

Bhatia1


Related posts

राज ठाकरे पर जमकर बरसे डॉ० अजय तिवारी, स्वार्थ की ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

Metro Plus

महिला दिवस पर महिलाओं को मिलेंगे 5 लाख रूपए नकद! जानें क्यों?

Metro Plus

भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त: महेन्द्र प्रताप

Metro Plus