Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आर्ची यादव करेंगी हरियाणा की टीम का नेतृत्व

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 सितंबर (नवीन गुप्ता): हरियाणा की शान और स्कूल का अभिमान, आर्ची यादव, जोकि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। मध्य प्रदेश में होने वाली स्कूल नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कु. आरची यादव हरियाण की टीम का नेतृत्व करेंगी। आरची को यह अवसर हाल-फिलहाल हिसार में हुए स्कूल आर्चरी चैम्पियनशिप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। जहां आरची ने टीम-17 रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करके अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है।
इसी जीत के आधार पर आरची यादव का चयन स्कूल नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इसके अतिरिक्त विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के ही अन्य विद्यार्थी रितिका यादव तथा शिवा सैफी ने हिसार में हुई स्कूल स्टेट आर्चरी चैम्पियनशिप में 19 टीम रिकर्व स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किए है। इसी श्रृंखला में नवीन शर्मा ने भी 19 टीम रिर्कव स्पर्धा में रजत पदक जीता। ये तीनों इसी स्कूल के कक्षा ग्यारह के छात्र है। और कक्षा सात के सन्नी ने 14 टीम इंडियन राउन्ड मे रजत पदक हासिल किया।
इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के डॉयरेक्टर दीपक यादव, एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल एवं प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तवा ने बधाई दी। उन्होंने आरची यादव की तीरंदाजी के प्रति रूचि व लगन को देखते हुए उन्हे पूरा सहयोग दिया है। आज से तीन साल पहले जब दीपक को आरची की इस इच्छा का पता चला तो उन्होनें तुरन्त स्कूल में ही तीरंदाजी के प्रशिक्षण की व्यवस्था की और कोच नीरज वशिष्ठ को प्रशिक्षण हेतु नियुक्त कर दिया। आरची का कहना है कि मेरी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान मेरी माता कविता यादव, कोच नीरज वशिष्ठ तथा मेरे विद्यालय का है।

3

4

2

 

 

 


Related posts

दीपक मंगला के अभिनंदन समारोह में उमड़ा लोगों का जनसैलाब: अनीता भारद्वाज के संयोजन में लोगों ने भरी हुंकार।

Metro Plus

वर्तमान समय उद्योग जगत के लिये अपनी छवि को और अधिक बेहतर बनाने का है: डा० अमिया चंद्रा

Metro Plus

Taiwanese Investment Interest in Faridabad – J.P. Malhotra

Metro Plus