मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 सितंबर (मोहित गुप्ता): हरियाणा पर्यटन निगम के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर फरीदाबाद के मैगपाई पर्यटन स्थल पर तीन दिवसीय फूड फैस्टिवल का विधिवत रूप से अतिथि देवो भवरू के तहत अतिथियों द्वारा रिबन काटकर उद्वघाटन किया गया।
हरियाणा पर्यटन दिवस के मौके पर हाल ही में राज्य पर्यटन निगम द्वारा सूरजकुंड स्थित होटल सनबर्ड में फूड फैस्टिवल का आयोजन किया गया था। जिसकी अपार सफलता को देखते हुए अब विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल फूड फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
हरियाणा राज्य पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक समीरपाल सरो ने बताया कि राज्य पर्यटन निगम के रेस्तराओं व पर्यटन निगम तथा होटलों में बेहतरीन खान-पान की सुविधा दी जाती है। खान-पान विविधताओं और गुणवत्ता से भरा होता है। इस विविधता को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्वेश्य से खान-पान पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।
श्री सरो का कहना है कि राज्य पर्यटन निगम के रेस्तरां कम्पलैक्स में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाती हैं। इनका लाभ पर्यटकों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भोजन के साथ-साथ कमरों के किराए में भी 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। एक ही स्थान पर पंजाबी, मुगलई, अवधि, राजस्थानी व हरियाणवीं खाने का स्वाद पर्यटकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आने वाले बच्चों को टॉफी व चॉकलेट फ्री में दी जायेंगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। बंचारी की नगाड़ा पार्टी, स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम, सूचना एवं जनसम्पर्क की भजनपार्टियों द्वारा कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले, टैटू, निशानेबाजी आदि मनोरंजन के साधान भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
मैगपाई के प्रबंधक श्री यूएस भारद्वाज ने बताया कि इंटरनेशनल फूड फैस्टिवल को पूर्णत:सफल बनाने बारे उनकी ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये तीन दिन खान-पान की बेशुमार विविधताओं से भरें होंगे जिनका लुत्फ मैगपाई में उठाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस इस फूड फैस्टिवल में 25 प्रकार की चटनियों का स्वाद तथा 10 तरह की रोटियों का मजा लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस फैस्टिवल में मात्र 275 रूपए देकर हर प्रकार के खाने का लाभ उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि फैस्टिवल में लोगों को विभिन्न राज्यों के परम्परागत व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। फूड फैस्टिवल में लघु भारत की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज इस मौके पर कई स्कूलों के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।