मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 सितंबर (जस्प्रीत कौर): विजय दशहरा क्लब 10 अक्टूबर को लंका दहन कार्यक्रम आयोजित कर अपना 19वां वार्षिक उत्सव मनाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान गुलशन कुमार ने बताया कि क्लब 10 अक्टूबर को क्लब अपना वार्षिक उत्सव मनाएगा जिसमें सबसे पहले शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। तत्पश्चात रात को करीब 10 बजे लंका दहन होगा।
उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ रमेश कुमार, जगजीत सिंह विरमानी व अनुराग कुमार द्वारा किया जाएगा। जबकि दीप प्रज्जवलित रवेल चंद कुमार एव पश्मलाल रतरा द्वारा की जाएगी। श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां क्लब के सदस्यों तरूण गुलाटी, दीपक कुमार, कवल विरमानी, अमन विरमानी, कशिश वाधवा, द्वारा पूरी की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य निवेदक अनुराग कुमार, अरूण रतरा, अवी कुमार व अमन कुमार रहेंगे।