Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मानव रचना ने रिलायंस जियो इन्फोक लिमिटेड के साथ किया एमओयू साइन

मानव रचना कैंपस होगा हाईटैक: स्टूडेंट्स को मिलेंगी रोजगारपरक कोर्स की सुविधा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 सितंबर (मोहित गुप्ता): मानव रचना की विचारधारा हमेशा से बेहतर व आधुनिक तकनीक के साथ क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने की रही है। इसी के चलते मानव रचना ने रिलायंस जियो इन्फोक लिमिटेड के साथ कैंपस को डिजिटाइज्ड करने व स्टूडेंट्स को रोजगारपरक कोर्स की सुविधा प्रदान करने के लिए एमओयू साइन किया है। रिलांयस को इस एमओयू की प्रतिभा मिलेंगी और मानव रचना के स्टूडेंट्स को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका।
रिलायंस जियो व मानव रचना के बीच हुए एमओयू के तहत मानव रचना रिलायंस जियो के स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए जगह देगा, जहां पर रिलायंस जियो सैटअप के साथ स्मार्ट क्लासरूम तैयार करेगा। इसके साथ रिलायंस जियो ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में स्थापित करेगा। इसमें सबसे पहले फैकल्टी को फाइबर ओप्टिक्स टेक्नोलजी, सेल्स एंड मार्कटिंग के लिए तैयार किया जाएगा, फिर स्टूडेंट्स को यह ट्रेनिंग फैकल्टी के द्वारा दी जाएगी। पहले चरण में जियो सभी जरूरी ट्रेनिंग उपकरण प्रदान कर इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में फाइबर ओप्टिक लैब स्थापित करेगा।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला ने कहा कि यह एमओयू स्टूडेंट्स को बेहतर अवसर प्रदान करेगा। इस एमओयू के साथ कैंपस का डिजिटाइजेशन होने व स्टूडेंट्स को बेहतर तकनीक के साथ रिसर्च के नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर देखा जा रहा है। हमें उम्मीद है कि यह सहयोग स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपोजर के साथ तकनीकी रूप से परिपूर्ण बनाने में मदद करेगा।
एमओयू मानव रचना की तरफ से एमआरईआई के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला व रिलायंस जियो की तरफ से रिलायंस जियो के वाइस प्रेसिडेंट श्री बाला अय्यर ने साइन किया। इस मौके पर एमआरईआई के एमडी व एमआरयू के (वाइस चांसलर) डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरआईयू के (वाइस चांसलर) डॉ० एन.सी.वाधवा, एमआरयू के (प्रो. वाइस चांसलर) डॉ० वी.के. महना, रिलायंस जियो के (डीजीएम.) स्हैड ट्रेनिंग मनु चनाना, रिलायंस जियो की (डीजीएम) मिस शिल्पा साहु, एमआरआईयू के (डीन अकैडमिक्स) डॉ० नरेश ग्रोवर मौजूद रहे।““`रिलायंस जियो के वाइस प्रेसिडेंट मानव रचना इनोवेशन व इनक्युबेशन सेंटर का दौरा करते हुए


Related posts

स्वच्छता का उद्वेश्य क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है: जितेन्द्र यादव

Metro Plus

भाजपा सरकार में कार्यकर्ता व पदाधिकारी घूट-घूट कर जी रहा है: उमेश भाटी

Metro Plus

राजस्थान एसोसिएशन लगाए गए स्पर्श चिकित्सा शिविर में से लोग मुस्कराहट के साथ निकले।

Metro Plus