मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): जब से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अनिता शर्मा का बनाया गया है, तब से ही उनका स्वागत समारोह का क्रम टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले भर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में अनिता शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर गऊ रक्षा सेवकों ने जहां अतुल वशिष्ठ, बीडी कौशिक, युधिष्ठिर आदि के नेतृत्व में उनका स्वागत किया वहीं ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भी निशा, पूनम, खेड़ा, सुदेश, अनिता, उषा, जुनेजा तथा अश्विनी आदि ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा नहरपार के गांव बुढ़ैना गांव के सरपंच नरेश नंबरदार तथा भाजपा नेत्री अनिता पाराशर की टीम ने भी नव-नियुक्त जिला अध्यक्षा अनिता शर्मा का साईधाम के सामने स्थित अपने कार्यालय पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अनीता शर्मा ने कहा कि वे जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी की नीतियों का जन-जन तक प्रचार करते हुए महिलाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में हर महिला कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा ताकि उनका मनोबल बना रहें।