Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बी.के. हाई स्कूल में रही नवरात्र व दशहरे उत्सव की धूम

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,  7 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): नंगला रोड स्थित बी.के पब्लिक हाई स्कूल में नवरात्र एवं दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि बंसी स्कूल के डॉयरेक्टर नारायण डागर थे जबकि ए.डी.स्कूल के प्रिंसीपल डा.सुभाष चन्द्र तथा ग्रेंड कोलम्बस के एमडी सुरेश चन्द्र विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। द्वीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। स्कूल के डॅारेक्टर भूपेंद्र श्योराण ने आए हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।
समारोह में मुख्यातिथि नारायण डागर ने छात्र व अभिभवकों को बताया कि यह स्कूल क्षेत्र का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कूल है। इस स्कूल के संचालक ३१ साल से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के डायरेक्टर की सकारात्मक सोच और नेक नीयत के कारण स्कूल क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
विशिष्ठ अतिथि सुरेश चन्द्र ने कहा कि स्कूल चलाने में तीन चीजों का साथ होना जरूरी है जिसमें पहला स्कूल प्रशासन, दूसरा अभिभावक और तीसरा बच्चें। तभी एक सही स्कूल का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि वही आदमी तरक्की करेगा, जो नेक नियत और सकारात्मक सोच लेकर चलेगा।
कार्यक्रम में स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्राओं ने राधा-कृष्ण के गीत ‘मैं बरसाने की छौरीÓ पर डांस करके अभिभावकों व अतिथियों का मनमोह लिया। वहीं नवरात्र में माता की भेंट के गीत, राम भजन, डोल बाजे गरबा और लुंगी डांस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।
कार्यक्रम के अंत में ए.डी.स्कूल के प्रिंसीपल डा.सुभाष चन्द्र ने आए हुए अतिथियों, गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकों और अध्यापकों का धन्यवाद किया।
DSC_0010

DSC_0052DSC_0068

DSC_0045DSC_0028

DSC_0060DSC_0062 (1)

 


Related posts

हवालात में बंद अशोक कालिया जमानत पर रिहा, शराब की 90 बोतलों के साथ किया था गिरफ्तार

Metro Plus

वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग बिखेरे।

Metro Plus

डी.सी. मॉडल स्कूल में सोमवार, 25 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

Metro Plus