Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन बने 32 जोड़ों ने सहमति जताई

सम्मेलन में पहले दिन कराया 1200 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का दो-दिवसीय 17वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन आज शनिवार सेे अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ। समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि पहले दिन एनसीआर से करीब 1200 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और पहले दिन 32 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया।
प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, महासचिव संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ उपप्रधान युगल मित्तल, तेजपाल गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, बलराज गुप्ता, जे.पी. बंसल, पी.सी. गुप्ता, जी.डी. गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, विजय बंसल, एल.डी. सिंघल, बालकिशन मंगला, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रवीण अग्रवाल, शिव प्रसाद मुनीम आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में परम सानिध्य बी.एम. जिंदल, मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल, समारोह अध्यक्ष संतगोपाल गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष महेश चन्द मित्तल, विशिष्ट अतिथि जे.के. गर्ग, शिवशंकर मित्तल, मुकेश गर्ग, नानकचंद बंसल, प्रहलाद सिंह गोयल, आई.के. बांगा, अशोक गोगिया, एस.के. अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, गिरधारी लाल खेतान, एस.के. गोयल, हरीकिशन गोयल, बी.के. गोयल, सुनील अग्रवाल, ए.आर. करवा, शैलेन्द्र गर्ग, अशोक गोयल, गिरिजा शंकर, राजकुमार अग्रवाल, जी.डी. खुराना, राजेश तोमर, जे.पी. बंसल, दिनेश गोयल, कन्हेया लाल अग्रवाल, श्याम सुंदर बंसल, बी.के. माहेश्वरी, कुंदन लाल गर्ग, लता सिंह ने, दीपक शर्मा आदि अतिथि मौजूद थे।
अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।DSC_0411DSC_0410 DSC_0418 DSC_0426 DSC_0431 DSC_0405


Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पद का दुरुपयोग करने के एक मामले में कोर्ट का नोटिस

Metro Plus

यौन उत्पीडऩ मामले में NSUI ने CM खट्टर का पुतला फूंका

Metro Plus

एफएमएस में नवरात्रि व दशहरा समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus