Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल विधानसभा को उपमंडल का दर्जा दिलाने पर सीमा त्रिखा के निवास जश्न मनाया गया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): जनहित में जब भी कोई बड़ी उपलब्धि मिलती है तो जनता दिल खोल कर जश्न मनाती है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने प्रदेश सरकार द्वारा  बडख़ल विधानसभा को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मंजूरी की सूचना मिलने पर उनके निवास पर बडख़ल विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए कहे। उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद से ही सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास स्थान पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाती जनता के उत्साह को देख कर सीपीएस सीमा त्रिखा ने कहा कि जनहित में बडख़ल विधानसभा में उपमंडल अधिकारी (ना) के बैठने से जनता को विभिन विभागों द्वारा चलाई योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा और विकास कार्यो में पहले से भी ज्यादा तेजी आएगी। सीमा त्रिखा ने इस उपलब्धि को जनता के विश्वास की जीत माना है जिसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का विशेष आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास और बड़ो के आशीर्वाद के कारण भी बडख़ल की जनता को यह तोहफा त्योहारों के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर बिशम्बर भाटिया, अनन्दकान्त भाटिया, राजकुमार वोहरा, सरदार अवतार सिंह, अमित आहूजा, कृष्ण अदलखा, मनोज नासवा, प्रताप भाटिया, बब्बू खत्री, मदन लाल, पप्पू खत्री सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Related posts

सेनफोर्ट प्ले स्कूल ने मनाया अपना पहला फाऊंडेशन-डे सेलिब्रेशन

Metro Plus

राहुल गांधी ने रेणु चौहान को ओ.बी.सी. सैल का नेशनल कार्डिनेटर तथा हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया

Metro Plus

व्यापार मंडल टे्रड लाईसेंस टैक्स का करेगा कड़ा विरोध: भाटिया

Metro Plus