मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एमआरआईयू ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी के आटोमोबाइल एंड बायोटैक्नोलॉजी विभाग व एमआरआईयू एसएई कोलिगिएट क्लब ने एसएई नोर्थन इंडिया सेक्शन के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन पर्यावरण संरक्षण व आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए वैकल्पिक इंधन विषय पर किया गया था। आटोमोटिव व बायोटैक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया। केवल यहीं नहीं इस मौके पर केआईईटी गाजियाबाद, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, रावल इंस्टीट्यूशन्स, मनिपाल यूनविर्सिटी जयपुर, द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग आदि के स्टूडेंट्स भी वर्कशॉप में हिस्सा लेने पहुंचे। इस वर्कशॉप का उद्वेश्य स्टूडेंट्स की वैकल्पिक ईंधन के प्रति जागरुकता बढ़ाना व इस क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने था।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसएई इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट श्री कुनैट एल ओज पहुंचे। वहीं मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, एसएई ग्लोबल इंटरनेशनल के एग्जीक्यूटिव एडवाइजर श्री मुरली ए अय्यर, एसएई इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ० आर के मल्होत्रा, मारुति सुजुकी लिमिटेड के आरएंडडी व सीनियर वीपी श्री तपन साहू, एमआरआईयू एफईटी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर व डीन डॉ० एमके सोनी व इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड रिसर्च मैनेजर एएस रमादास मौजूद रहे।
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए एमआरआईयू के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि आज जिस विषय पर यह वर्कशॉप आयोजित की गई है, वह आज की मांग है। मानव रचना आज की मांग के अनुसार हमेशा से वर्कशॉप, कॉन्फै्रंस, एक्सपर्ट टॉक आदि का आयोजन करता है, ताकि स्टूडेंट्स के अपडेटिट जानकारी के साथ आज की मांग के अनुसार तैयार किया जा सके।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि कुनैट एल ओज ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए अमेरिका से भारत आए हैं और इस दौरान वह स्टूडेंट्स को जागरुक करने के लिए स्कूल कॉलेजों में प्रैसंटेशन का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मानव रचना में यह आयोजन कर गौरांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एसएई के सफर के बारें में सभी को बताया और प्रैसंटेशन के माध्यम से विषय के बारे में गहराई में जानकारी दी। इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के इंजन डिजाइन डिविजन के सीनियर मैनेजर उत्तम कुमार मिश्रा ने टक्नीकल सैशन दिया। वहीं इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के व्हिकल टेस्टिंग फ्यूल एंड एमीशन डिपार्टमेंट के रिसर्च मैनेजर डॉ० एएस रमादास वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
previous post