Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया ग्रेट दिवाली मेले का आयोजन

मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 29 अक्टूबर (ऋचा गुप्ता): दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में दीपावली का महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक विशाल दीवाली मेले का आयोजन रखा गया। मेले का शुभारंभ स्कूल के प्रो.वाइस चेयरमैन एसपी लाल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस एक दिवसीय मेले में क्या बच्चें, क्या युवा, क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ खास था। जहां एक तरफ स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए संास्कृतिक कार्यक्रमों ने मुख्यातिथि एवं मौजूद अभिभावकों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं लोगों के लिए दीपावली से जुड़ी आकर्षक खरीदारी के तमाम इंतजाम भी मौजूद थे।
मेले में स्कूली बच्चों ने अपनी आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रतिभा को लोगों के सामने रखा। स्कूली बच्चों के द्वारा तैयार खूबसूरत दिये, आकर्षक मोमबत्तियां, झालर, झूमर, घर की साज-सज्जा का समान एवं पेंटिग्स आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
स्कूल के प्रो.वाइस चेयरमेन एसपी लाल ने भी बच्चों द्वारा लगाई गई सभी स्टॉलों को विजिट किया तथा बच्चों की अद्भुुत प्रतिभा की सराहना भी की।
इस अवसर पर शामिल हुए बच्चों के लिए पेंटिग्स कॉम्पीटिशन एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साथ ही साथ बच्चों ने विज्ञान एवं कला का मिश्रण करते हुए अपनी प्रतिभा को कुछ अलग ही अंदाज में प्रस्तुत किया। बच्चों ने खूबसूरत आकर्षक डिजाइनर बल्ब, 3 डी लडिय़ों का निर्माण कर सभी को हैरत में डाल दिया। महिलाएं भी स्कूली बच्चों से हाथों पर खूबसूरत मेंहदी एवं टैटू के डिजाइन बनवाती नजर आई। इसके अलावा मेले में मौजूद पार्लर पर अपनी सजने-संवरने की इच्छा को पूरी करती नजर आई। मेले में मौजूद सेल्फी कॉर्नर पर बच्चों ने खूब जमकर सेल्फी खिंचवाई। इसके अलावा बच्चों ने हॉट एअर बैलून्स हवा में उड़ाकर एवं सुरक्षित इंतजामों के बीच आतिशबाजी कर मेले का खूब आनंद उठाया।
मेले में विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को प्रो. वाइस चेयरमेन एसपी लाल ने स्वयं सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा, भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विज्ञान के क्षेत्र में तो दिन रोज आगे बढ़ ही रहा है, बल्कि अपनी कला एवं संस्कृति को भी साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि हजारों सालों से हम आज भी दीपावली का त्यौहार मनाते आ रहे हैं, और इसे मनाने के लिये हमारे जोश एवं उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका आरती अनिल लांवद ने स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमेन एसपी लाल का मेले में शामिल होने एवं बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जो बच्चों की प्रतिभा को लोगों के सामने ला सके।
स्कूल की मुख्याध्यापिका पूर्णिमा वाधवा ने भी मेले में शामिल हुए अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और अभिभावकों के मेले में शामिल होने एवं उसे सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।DSC_4629 (Copy)DSC_4451 (Copy)unnamedDSC_4476 (Copy)DSC_4645 (Copy)20161028_15354620161028_153633


Related posts

राजकुमार वोहरा और गोपाल शर्मा के नाम जिलाध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे

Metro Plus

महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम सराहनीय पहल : सुमिता मिश्रा

Metro Plus

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी कार्यकर्ता

Metro Plus