मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 नवम्बर (नवीन गुप्ता): द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सैक्टर-23ए में सिंडिकेट बैंक द्वारा विजिलैंस अवेयरनैस सप्ताह मनाया गया जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय भ्रष्टाचार के उन्मूलन व एकीकरण के बढ़ावे में सहभागिता रखा गया।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य प्रबंधन समिति की चेयरमैन श्रीमती हर्ष चौधरी एवं नवीन चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बोथरा तथा अध्यापक वृंद मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सिंडिकेट बैंक के डीजेएम के.के. अग्रवाल तथा मैनेजर विजेन्द्र सिंह मौजूद थे। सर्वप्रथम छात्रों को शपथ दिलाई कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सदैव आवाज उठायेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के भ्रष्टाचार के खिलाफ विचारों को जानना था। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विचार उदारतापूर्वक प्रकट किये। इस अवसर पर के.के. अग्रवाल ने अपने विचारों द्वारा छात्रों को Whistle Player बनाने के लिए प्रौत्साहित किया गया ताकि वे सदैव सतर्क रहे।
इस अवसर पर डीजेएम के.के. अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है। जिसके कारण हमारे समाज का नैतिक पतन होता जा रहा है। इसके खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए। जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने अनेक समाज सुधार के उदाहरण देकर भी छात्रों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थितजनों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।