Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

रेडियो मानव रचना में होगी सुरों की जंग, सुरों का उत्सव-2016 का हुआ जोरदार आगाज

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सुरो के महासंग्राम में सुरो की जंग मानव रचना कैंपस में शुरू हो गई है। रेडियो मानव रचना 107.8 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सुरो के उत्सव 2016 का जोरदार आगाज हुआ। जहां एक ओर इस मंच पर विजेता का पद प्राप्त करने के लिए सुरो की जंग हुई, वहीं दूसरी ओर शहर की एमसीएफ कमिश्नर आईएएस सोनल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंच कर शहरवासियों से शहर को सबसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में एमसीएफ का साथ देने का आह्वाहन किया। रेडियो मानव रचना के सुरो के उत्सव के पांचवे सीजन के पहले दिन करीब 100 प्रतिभागी आडिशन के लिए पहुचें। रविवार को फाइनल में यह प्रतिभागी एक दूसरे से विजेता के पद के लिए सुरो की जंग करेंगे।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि म्यूजिक का यह त्यौहार मानव रचना के फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला ने शहर की आवाज को पहचान दिलाने के लिए शुरू किया था। अब उनकी सोच को आगे लेकर जाते हुए हर साल इसका आयोजन किया जाता है और नई आवाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक माध्यम प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम का उद्वघाटन करते हुए एमसीएफ कमिश्नर सोनल गोयल ने कहा कि संगीत तो जिंदगी की आत्मा है, यह सभी आयुवर्ग के लोगों को एक साथ लाती है। मुझे खुशी है कि इस प्रतियोगिता में हर आयुवर्ग के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। इस मंच पर एमसीएफ कमिश्नर ने सभी को शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना से भर दिया। उन्होंने इस मंच पर एमसीएफ के शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों से अवगत कराया। उन्होंने सबका साथ शहर का विकास स्लोगन के साथ शहरवासियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उनके सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार फरीदाबाद के ग्रामीण इलाकों को ओडीएफ जोन घोषित किया गया है, वैसे ही हमें मिलकर शहरी इलाके को भी इसमें शामिल करना है।
कार्यक्रम में एमसीएफ कमिश्नर ने हस्ताक्षर दीवार पर अपने प्रेरणावर्धक पंक्तियों के साथ सभी को अभियान के प्रति उत्साह से भर दिया। स्टूडेंट्स से लेकर बाहर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सभी ने स्वच्छता अभियान में सक्रियता के साथ हिस्सा लेने के लिए प्रण लिया। केवल यहीं नहीं प्रण के साथ सभी ने सेल्फी वॉल पर अपनी सेल्फी भी खींचवाई। सुरो की जंग में निर्णायक मंडल में सबसे तेज पियानोवादक डॉ० अमन बाटला व एमआरआईएस चार्मवुड की म्युजिक एचओडी चंदना कपूर शामिल रहे।
मानव रचना हमेशा से स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता आया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे गोद लेना हो या फिर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में एफसीएफ का सहयोग देने में मानव रचना हमेशा आगें रहा है। अब रेडियो मानव रचना भी अपने चैनल के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने में एमसीएफ का सहयोग देगा।PIC 2- RMRPIC 5- RMR


Related posts

Vidyasagar International School के तरूण ने जीता डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का अंडर 19 कम्पाउंड मुकाबला

Metro Plus

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ हो सकती है एफआईआर!

Metro Plus

पिछले साल 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था

Metro Plus