Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

टैरो कार्ड रीडर ऋचा चुटानी टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 नवम्बर (ऋचा गुप्ता): शहर की नामी-गिरामी टैरो कार्ड रीडर और नुमेरोलॉजिस्ट ऋचा चुटानी को जीगोट मीडिया और डेब्यू लाइफ मैगजीन के द्वारा टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ऋचा चुटानी को शनिवार, 5 नवम्बर को दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आयोजित एक अनूठे कार्यक्रम स्लम एंजेल्स ऑन दा रैम्प के दौरान यह सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में स्लम के बच्चों को एक अनूठे फैशन शो में रैंप वॉक करवाई गयी। ऋचा चुटानी ने उस कार्यक्रम में अपना योगदान भी दिया।
काबिलेगौर रहे कि ऋचा चुटानी और उनके पति तरूण चुटानी रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सक्रिस सदस्य भी हैं।
IMG-20161106-WA0031 IMG-20161106-WA0032 IMG-20161106-WA0033IMG-20161106-WA0027


Related posts

रोटरी ने मानव सेवा में बढ़ाया एक ओर कदम, ऑपरेशन थिएटर एवं ICU सेंटर खोला

Metro Plus

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान इनोस्किल 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

Metro Plus

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus