Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बीके पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों ने डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में जाकर पिज्जा बनाना सीखा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 नवम्बर (नवीन गुप्ता): बीके पब्लिक हाई स्कूल नंगला रोड़ के विद्यार्थियों द्वारा डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया गया। कक्षा पांच से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह से डोमिनोज पिज्जा के कर्मचारियों की मदद से और एक नये तजुर्बे के साथ पिज्जा बनाना सीखा। बड़े चाव से बच्चों ने पिज्जे में डाली गई चीजों के बारे में पूछा कि वे चीजे कहां से आती है, उनका मुख्य स्त्रोत क्या है। उन्होंने एक-एक चीज अपने आप इस्तेमाल करके पिज्जा बनाकर एक नया अनुभव पाया।
यह विसिट तीन दिन तक चली। सभी बच्चों ने पिज्जा खाने का लुफ्त उठाया। सभी बच्चों अपने हाथ से बने पिज्जा को पैक करवा कर अपने परिवार के सदस्यों के लिए घर ले गए। अभिभावकों ने भी पिज्जा का आंनद उठाया। इस विजीट के लिए सभी छात्रों ने स्कूल के डॉयरेक्टर भूपेन्द्र श्योराण को धन्यवाद दिया। श्री भूपेंद्र श्योराण ने भविष्य में भी बच्चों के नए तजुर्बे और नई सोच को विकसित करने के लिए इसी प्रकार की एजुकेशनल ट्रिप आयोजित करने का आश्वासन दिया।
IMG_2875IMG_2874IMG_2873

 


Related posts

गुरुनानक देव हॉस्पिटल में 10 दिन का बिल साढ़े सात लाख, हवा में उड़ गए सरकारी आदेश?

Metro Plus

सोनल गोयल ने बंधवाड़ी स्थित कचरा प्लांट का किया दौरा

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर्व एवं टीचर्स डे समारोह का आयोजन

Metro Plus