मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 नवम्बर (जस्प्रीत कौर): सैफरॉन पब्लिक स्कूल में रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैशन को ही अपना ध्येय मानने वाले छात्र किस प्रकार अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते हैं। सड़क पार करते समय मोबाइल पर बात करना, हेलमेट न लगाना, 18 से कम उम्र में वाहन चलाना। ये सब फैशन को दर्शाते हैं। परन्तु सैफरॉन स्कूल के छात्रों ने इसका समर्थन न करते हुए इस नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, कविताओं के माध्यम से सभी को जागरूक कराया और यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी।