Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

फौगाट स्कूल में Sports Meet का समापन: कवि सम्मेलन का भी किया गया आयोजन

विद्यार्थियों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर क्रियाशील रहूंगा: सतीश फौगाट
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 नवम्बर (नवीन गुप्ता): फौगाट शिक्षण संस्थान का ध्येय बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही है। आज लगभग एक सप्ताह से चली आ रही खेल गतिविधियों का समापन हो रहा है। मेरे जन्मदिन के खुशनसीब मौके पर बच्चों को इनाम बांटकर उन्हें खुशी देकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे जीवन की सार्थकता इसी बात में है कि मैं विद्यार्थियों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर क्रियाशील रहूं। यह कहना था फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश कुमार फौगाट का। श्री फौगाट अपने शिक्षण संस्थान में आयोजित Sports Meet का समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रभात परवाना, दिव्या, ज्योति, दीपिका राणा, शरफ बहराइची, अमित चितवन, अनिल बेताब तथा रुबिया चौहान आदि कवि उपस्थित थे। उर्दू शायर ने फूल मुझे बरसाने दो, अमन के नग्में गाने दो जैसे ही सुनाए सारा प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ने सभी अतिथियों का फूल-माला पहनाकर व शॉल भेंट करके सम्मान किया। गौरतलब रहे कि 22 नवम्बर को फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश कुमार फौगाट व फौगाट स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह का जन्मदिवस था।
फौगाट पब्लिक स्कूल में आयोजित इस Sports Meet में सभी First, Second, Third स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी खिलाडिय़ों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
Sports Meet में क्लास 11वीं, 12वीं में 800 मीटर दौड़ में सौरव सोलंकी, अभिषेक महलावत, तथा सुमित डागर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। 9वीं, 10वीं में मुजाहिद, सुहैल खान, तथा सोनू ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान 800 मीटर दौड़ में पाया।
इस मौके पर स्कूल विद्यार्थियों, अभिवावकजनों तथा स्कूल स्टॉफ दीपचंद डागर, कुणाल राजपूत, उषा सिंह, राहुल सिंह, पूनम श्रीवास्तव, हेमलता सैनी, निर्मल, सोनू, मोनू, हिमानी, माया, शशि मिश्रा, संतोष मिश्रा, पंकज त्यागी, पूर्णिमा, महावीर सिंह, दीपशिखा मलिक, विवेक असवाल, वीणा, अर्चना, गीता, मीरा गौतम, सोनिया पांचाल, अनुराधा पांचाल, रेनू, राजबाला, गोविन्द सिंह, ममता गोस्वामी, ममता पचौरी, सुनीता यादव, ज्योति डागर, सुशीला रावत, शीतल कुशवाहा, सीमा जांगिड़, अमिता आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।Foggat School Pic 1 Foggat School Pic 2


Related posts

FMS में बसंत पंचमी समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

करोड़ों लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित होंगे: राजेश नागर

Metro Plus

देखो, लॉकडाऊन की कैसे धज्जियां उड़ाने में लगे हैं दुकानदार?

Metro Plus