Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

महिला कांग्रेस ने सीमा जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फुंका

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 नवम्बर (नवीन गुप्ता): नोटबंदी के फैसले को गलत तरीके से जनता पर थोपने और उसके दुष्प्रभाव के विरोध में बी.के. चौक पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सीमा जैन के नेतृत्व में अनैतिक तरीके से नोटबंदी लागू करने के विरोध में बी.के. चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फुंका गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शालिनी मेहता, प्रदेश सचिव सुनीता फागना, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, संजय सौलंकी, रणधीर फागना, पवन जैन, अंजू देवी, अनीता हीरावती, मुक्को देवी, मालती, मीना, रेखा, रेनू छवि, कविता, नीतू, सविता, नेहा, भावना, रजनी, डिंपल, रोहिणी, ज्योति, निशा सहित अनेक महिलायें उपस्थित थी।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा जैन ने कहा कि मोदी ने विदेश से काला धन लाने की बात कही थी, एक रुपया वापस नहीं आया। ऊपर से अब जनता की मेहनत की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। पूरे देश की जनता की चोरों की भांति तलाशी ली जा रही है। महिलाओं और बुजुर्गों को आधी आधी रात से बैंकों के बाहर लाइन में लगना पड़ रहा है। गरीबों के घर में राशन के लिए पैसे नहीं है, और आप कहते है कि गरीब चैन से सो रहा है। प्रधानमन्त्री जी गरीबों का मजाक मत उड़ाइये आपने अच्छे दिन के नाम पर देश के साथ विस्वासघात किया है 2000 का नोट पहले और 500 का नोट बाद में चलाना आपकी अदूरदर्शिता और अधूरी तैयारी दर्शाता है। मोदी ने पूरे देश की जनता को गुनाहगारो की तरह लाइन में लगा दिया है और उनके अंधभक्त एक ही जवाब दे रहे है कि जियो की लाइन में भी तो लगे थे। तो मैं यहां बताना चाहती हूं कि जियो सिम किसी की मजबूरी नहीं थी, न ही उसके बगैर किसी की शादी रुक रही थी, न बच्चों की स्कूल फीस और न ही लोग हॉस्पिटल में मर रहे थे, और न ही पूरा देश, घरेलु महिलाये और बुजुर्ग अपने कामधंदे बंद करके आधी आधी रात से लाइन में लगा थाए लेकिन आज पेट की भूख सबकी मजबूरी है।
c279fbf0-f178-41a6-b99b-f84149f6181f78698be8-56b8-4461-9439-fef28d564fb224143d23-c70a-4a68-b555-adbea5bd0cd5

 


Related posts

D.C. Model स्कूल में बच्चों ने अपनी माताओं के साथ डांस प्रतियोगिता कर मनाया बाल दिवस

Metro Plus

समाज को संगठित करने के लिए कार्य करे वैश्य समाज: लखन सिंगला

Metro Plus

SDM अपराजिता के मार्गदर्शन में लगाए गए कोविड-19 जांच शिविर का व्यापारियों और यात्रियों ने लाभ उठाया।

Metro Plus