मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 नवम्बर (नवीन गुप्ता): बिहार से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने सामाजिक एवं संस्थाओं से अपील कि है की वे रोजगारमुख शिक्षा दे ताकि समाज से बेरोजगारी दूर हो सके। श्री सिन्हा प्रयास भवन में प्रयास वेलफेयर सोसाईटी के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर प्रयास में पढ़ रहे आर्थिक रूप से पिछड़े 7500 बच्चों को स्वेटर स्कूल वर्दी दी गई। इसके अलावा प्रयास में सिलाई में पढ़ रही लड़कियों को 350 सिलाई मशीन मुफ्त में बांटी गयी। श्री सिन्हा के साथ कार्यक्रम में टीएफसीआई के महाप्रबंधक एसपी अरोड़ा और सिडबी के महाप्रबंधक संजय गोयल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा की ईमानदारी से सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को कभी आर्थिक कमी नहीं रहती। उन्होंने प्रयास के बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी।
प्रयास संस्था के बारे में प्रधान जगत मदान ने बताया कि 1999 में सेवानिवृत बैंक अधिकारी एमएल गुप्ता ने महज 15 बच्चों से ये संस्था शुरू की थी और अब यहां 91 स्कूलों में 7500 बच्चें नि:शुल्क पढ़ रहे है।
आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए महासचिव डॉ० आरके अग्रवाल ने कहा प्रयास में जो भी अतिथि आते हैं। वे अगली बार यहां के सदस्य के रूप में काम करते नजर आते है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर शहर के गणमान्य अतिथियों में एच.के.बत्तरा, बीआर भाटिया, एफआईए के प्रधान नवदीप चावला, पूर्व प्रधान डा.एस.के.गोयल, मंगतराम सिंगला, जगजीत सिंह लांबा, गोपाल कुकरेजा, रमेश गुप्ता, मनमोहन, भारत विकास परिषद के राजकुमार अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
रितु मदान ने मंच का संचालन किया एवं उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।