Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में 2 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

शुक्रवार से फ्री टोल टैक्स की सुविधा भी समाप्त

मैट्रो प्लस
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (जस्प्रीत कौर): क्या आपके पास अब भी 500 रुपये के पुराने नोट रखे हैं। यदि ऐसा है तो इन्हें इस्तेमाल करने के विकल्प अब और सीमित हो गए हैं। 2 दिसंबर यानी शुक्रवार के बाद से 500 रुपये के पुराने नोटों को पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन नोटों को जरूरी सेवाओं में 15 दिसंबर तक इस्तेमाल करने की छूट दी थी। हालांकि 1000 रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने की छूट पहले ही वापस ले ली गई थी। पेट्रोल पंप और एयर टिकट बुकिंग के अलावा अन्य जरूरी सेवाओं में पहले की तरह ही 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों को इस्तेमाल किया जा सकेगा। आपके बता दें कि शुक्रवार को ही फ्री टोल टैक्स की सुविधा भी समाप्त हो रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बड़े पैमाने पर लोग पेट्रोल पंपों और एयरलाइंस टिकटों की बुकिंग में पुराने नोटों को इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में इस सुविधा को 15 दिसंबर की बजाय पहले ही समाप्त करने का फैसला लिया गया।

यहां 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट
पुराने नोटों से अब आप पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग नहीं करा सकेंगे। लेकिन सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों पर डॉक्टर का लिखा पर्चा दिखाने पर आप 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों से दवा खरीद सकेंगे। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों, राज्य की बसों के टिकटों, कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों पर भी इन नोटों को इस्तेमाल करने की छूट बरकरार रहेगी।


Related posts

‘एसआरएस वैल्यू बाजार’ का विस्तार कुरूक्षेत्र और गाजियाबाद में भी

Metro Plus

महिला अपराधों के मामले में देश का नंबर वन राज्य बना हरियाणा: अशोक तंवर

Metro Plus

Army Day रिहर्सल के दौरान हेलिकॉप्टर की रस्सी टूटने से 3 सैनिक घायल

Metro Plus