Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मंत्री विपुल गोयल ने कृष्णा कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-20 बी कृष्णा कॉलोनी वासियों की लंबे समय से चली आ रही सीवर लाईन बिछाने की मांग हुई पूरी। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को कृष्णा कॉलोनी में सीवर लाईन बिछाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। कृष्णा कॉलोनी में बिछने वाली सीवर लाईन के निर्माण कार्य में लगभग एक करोड़ रूपए की लागत आएगी। कृष्णा कॉलोनी पहुंचे विपुल गोयल का कॉलोनी वासियों ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यहां सीवर लाइन न होने के कारण लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी। आए दिन यहां नालियां जाम हो जाती थीं, जिससे पानी सड़कों पर फैल जाता था। अब इस समस्या का स्थाई निवारण हो जाएगा। उन्होने कहा कि इस सीवर लाइन के बिछने से कृष्णा कॉलोनी और आस-पास में रह रहे सैकड़ो परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर हट्टी ठेकेदार, तुलसी प्रधान, धर्मपाल (पूर्व पार्षद), निशांत, शेखर, रवि, बीएस गोला, विजय शर्मा, बालू सिंह एडवोकेट, श्रीकांत, हरिओम, विष्णु गुप्ता, बिजेंद्र, जान मोहम्मद व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।

Vipul Goel Pic 2

 


Related posts

Rotary Club of Grace एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीबी के मरीजों को Protein diet प्रदान की गई।

Metro Plus

नवचेतना ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रयास के बच्चों के साथ मनाई दीवाली

Metro Plus

मुख्यमंत्री ने किया 5 करोड़ रूपये की जन-सहयोग राशि से बनाए गए किसान भवन का उद्घाटन

Metro Plus