Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगम चुनावों के मद्देनजर सीमा त्रिखा ने किए ताबड़तोड़ लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शुभारंभ

जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाये जा रहे है: सीमा त्रिखा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (महेश गुप्ता): वर्तमान हरियाणा सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में अपने हलके में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया। इस श्रृंखला में लगभग 85 लाख रुपए से तैयार होने वाली एक-दो नंबर चौक से नाथी चौक वाली सीमेंटिड सड़क, 95 लाख रुपए से तैयार होने वाली सिंह सभा गुरूद्वारे से दयानंद रोड़ टी प्वाईंट तक, 20 लाख रुपए की लागत से दो-तीन नंबर चौक से सी.डी.ई.एफ डिवाईडिंग तक की सड़क, 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सैक्टर-21ए की 23 सड़क, लगभग 27 लाख 50 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली सैक्टर-21सी पुलिस कमिश्रर कार्यालय के पास की सड़क, 40 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली दयालबाग पुलिस चौकी से रेलवे लाइन तक सड़क, साथ ही 10 लाख रुपए की लागत से एसजीएम नगर ए ब्लॉक काबुली गुरूद्वारे के पास इंटरलॉकिंग टाईलों के कार्यों का शुभारंभ किया गया।
श्री त्रिखा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाये जा रहे है और विकास की यह गति किसी भी सूरत में रूकनी नहीं चाहिए जिसके लिए सभी ठोस पग उठाये जाए और इस सम्बन्ध में कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कराए ताकि समस्याओं का समय रहते निराकरण कर जनता को सभी विकास कार्यो का लाभ दिया जा सके।
इस अवसर पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं क्षेत्र के यशस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का क्षेत्र की जनता की ओर से इन कार्यों में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ० पीसी सेठ, बिशम्बर भाटिया, भाजपा आईटी सैल के अध्यक्ष अमित आहूजा, प्रवीण बब्बू खत्री, मनोज नासवा, जसवंत सिंह, ओमप्रकाश ढींगरा, संजय महेन्द्ररू, राधेश्याम भाटिया, अजय डूडेजा, रवि कुमार, राजेश आहूजा, दलजीत सिंह (रिंके), मन्नू सिंह, अमित भाटिया, रोमी भाटिया, कैलाश नरूला, संजय भाटिया, कालू चौधरी, रामकुमार तिवारी, गुलशन भाटिया, बिज्जू खालसा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

IMG-20161208-WA0073IMG_20161208_123450


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया World Smile day

Metro Plus

एनएसयूआई फरीदाबाद की मुहिम लाई रंग मिला छात्रों को दाखिला: अत्री

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स में मिस DSIS का खिताब रूद्राक्षी निरवान को तो मिस्टर DSIS का खिताब रूद्राक्ष गुलाटी के नाम।

Metro Plus