Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सीमा त्रिखा ने वार्ड न.-21 में किया करीब 40 लाख रूपयों के कार्यों का शुभारंभ

पार्टी ने जो भी वायदे चुनावों से पूर्व किये थे आज वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है: सीमा त्रिखा
मैट्रो प्लस,
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): विकास का पहिया यूं ही निरंतर जारी रहेगा और जनता को मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। यह उद्गार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित शिव दुर्गा बिहार के डी, एफ, ई, जी ब्लाकों में साढ़े 32 लाख के विकास कार्यो के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, वार्ड न.-21 से निगम पार्षद पद के उम्मीदवार प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी तथा भाजयुमो के पूर्व महामंत्री हरेन्द्र भड़ाना भी उपस्थित थे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह किया है और उसी का प्रतिफल है कि आज भारतीय जनता पार्टी हर प्रदेश में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं बनायी जा रही है उसका जनता भरपूर लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और पार्टी ने जो भी वायदे चुनावों से पूर्व किये थे आज वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है। जिस पर जनता ने अपनी मोहर लगायी है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि सबका सम्मान सबका विकास की परिपाटी पर चल रही भारतीय जनता पार्टी आज देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाकर जनता का विश्वास जीतने में पूरी तरह से कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि जनता को सर्वोपरि मानती है और जनता के सुख-दुख में अपनी पूर्णत: भागीदारी निभाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही उददेश्य है कि जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सुख सुविधाएं दे ताकि जनता इस बात को जान ले कि भाजपा ने जो कहा वह किया है।
इस मौके पर वार्ड न.-21 से निगम पार्षद पद के उम्मीदवार प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी ने सीमा त्रिखा एवं देवेन्द्र चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि आज के विकास कार्यों का श्रेय वह केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को देते है। जिन्होंने सदैव क्षेत्र के विकास में अपनी अह्म भूमिका निभाई है। उन्होनें कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर को हम जब भी अपनी कोई बात रखते है तो वह उस पर तुंरत मोहर लगाते हुए हमारी बात को मान लेते है और उसी का प्रतिफल है कि आज हमारे क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं है और यह विकास मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के सहयोग से भी हो रहा है।
पप्पी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में एक समान सम्मान व एक समान विकास देकर भारतीय जनता पार्टी सबके दिलो को जीतने में कामयाब रही है और यही ध्येय सदैव जारी भी रहेगा जिसको जनता को मानना पड़ेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतनपाल, बाबू साहेब ठाकुर, मिश्रा जी, विरम जी, संजय भड़ाना, अमित भड़ाना, अभिनव भड़ाना, आदर्श भड़ाना, छोटे पंडित, विष्णु, दीपू, अली मोहम्मद, कृष्ण, श्याम बैंसला, साहिल सहित क्षेत्रवासी व मंडल पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।15350614_1004555773022377_8210731345895977215_n 15355784_1004555856355702_9124039425181155074_n 15391055_1004555079689113_3383394295927750149_n 15400474_1004555399689081_3774511566363255648_n


Related posts

Delhi Scholars International School द्वारा धूमधाम से मनाया गया Annual Function

Metro Plus

बिना CLU सिनेमा की जमीन पर बन रहे अवैध मैरिज गार्डन से नगर निगम को लग रही है करोड़ों के राजस्व की चपत! जानें कैसे?

Metro Plus

पीडि़त महिलाओं के लिए सुरक्षित साबित हो रहा है वन स्टॉप सेंटर: जितेंद्र यादव

Metro Plus