Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रैडक्रॉस सोसायटी सचिव डीआर शर्मा पदोन्नत होकर बने हरियाणा राज्य शाखा के मानद सचिव

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): महामहिम राज्यपाल ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव डी.आर. शर्मा को हरियाणा राज्य शाखा का मानद सचिव का कार्यभार दिया गया। सचिव डी.आर. शर्मा को यह कार्यभार उनके कार्यो को देखते हुये दिया है।
वहीं डी.आर. शर्मा ने अपना पदभार सभालते ही सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डी.आर. शर्मा को दिशा-निर्देश दिये कि वे जिस प्रकार जिले में रहकर अपना कार्य कर रहे थे उसी प्रकार से ही अपनी लगन से राज्य शाखा का कार्य करेगें। इस पर डी. आर. शर्मा ने आश्वासन दिया कि राज्य शाखा के सचिव के पद पर कार्य करते हुये प्रदेश की सभी ईकाईयों की गतिविधियों में गति लायेगें। डी.आर. शर्मा ने फरीदाबाद के उपायुक्त चन्द्रशेखर से भी मुलाकात कर उनको बताया कि रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव का कार्य अब सह-सचिव बी.बी. कथूरिया देखेगें।



Related posts

सविता चौधरी ने अनारो देवी को महिला कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया

Metro Plus

राजेश तेवतिया करेंगे विजय रथ यात्रा का पृथला में भव्य स्वागत

Metro Plus

युवा टीम करेगी सभी युनिर्वसटियों में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रचार: हरीश चंद्र आज़ाद

Metro Plus