Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन को 66 रन से हराया

मोहित डेढा को मैन ऑफ द मैच चुना गया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): भूपानी क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट जूनियर लीग के मैच में आज एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन को 66 रन से हराया। इस मैच का उदघाटन द क्रिकेट गुरुकुल के चेयरमैन योगेश यादव ने किया और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव और पूर्व खिलाडी चंद्रमौलि मिश्रा भी मौजूद थे। यह मैच 40-40 ओवर का था। इस मैच में एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी मोहित डेढा ने 89 गेंदों पर 70 रन और अक्षय इन्दोरिया ने 86 गेंदों पर 45 रन और गौरव शर्मा ने 23 गेंदों पर 33 रन, पुनीत ठाकुर ने 38 गेंदों पर 31 रन बनाए।
स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए मितुल गोसाईं ने 8 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। रोहित तेवतिया 5 ओवर मेें 28 देकर 1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने 39ण्5 ओवर मैं 10 विकेट पर 159 रन ही बनाये। टीम की और से विवेक रौतेला ने 24 गेंदों पर 31 रन और नितेश मंडल ने 26 गेंदों पर 23 रन और विधुर मंत्री ने 23 बनाए। एमराल्ड क्रिकेट अकादमी की टीम की और से पुनीत ठाकुर ने 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकल डेढा ने 2 विकेट, गौरव शर्मा और गुलशन कुमार 1-1 विकेट लिए और मोहित डेढा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Related posts

रोटरी क्लब ग्रेस ने हर्षोल्लास से मनाया नववर्ष व लोहड़ी का त्यौहार

Metro Plus

भाजपा की होगी रिकॉर्ड जीत, प्रवीण बत्रा जोशी ने देवतुल्य मतदाताओं का जताया आभार

Metro Plus

मनोहर सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही: राजेश नागर

Metro Plus