Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने लायंस एंजिल कैलिफोर्निया से आये लांयस प्रतिनिधि मंडल का किया जोरदार स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के सैक्टर-19 स्थित लायंस भवन पर लायंस एंजिलस कोलिफोर्निया के एक प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में लायन डॉ० फै्रडी परेज डिस्ट्रिक गर्वनर, डिस्ट्रिक 4-एल 1, लायंस क्लबस इंटरनेशनल, लायन लैन बिलिर को-फॉऊंडर स्ट्रोंग विलेजीस, कालाबेसिस यूएसए, लायन प्रेम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने लायंस क्लब भवन का दौरा किया एवं विभिन्न प्रकार की एक्टिविटिज व विजन सैन्टर, स्वींग सैन्टर, फिजियोथेरपी सैन्टर, डैंटर सैन्टर, स्कीन सैन्टर एवं लायंस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली एवं उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर लायन विजय बुद्धि राजा डिस्ट्रिक गर्वनर, क्लब प्रधान लायन प्रवीण गर्ग, लायन एआर वोहरा, लायन एसके गोयल, लायन आरके चिलाना, लायन डॉ० कुलभूषण शर्मा, लायन आईएस कटारिया, लायन मुकेश अरोड़ा, लायन संजीव दत्ता, लायन पुनीत ग्रोवर, लायन महेश बांगा, विद्या पांडे, डॉ० अर्पणा भटिया, डॉ० दशरथ, राजेन्द्र सहित सिविंग सैन्टर की बच्चियों ने उनका फूलों की माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक गर्वनर विजय बुद्धि राजा ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक 321ए-1 में 62 क्लब है और सभी क्लब समाज सेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे है एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कृतसंकल्प है।
इस मौके पर क्लब के डॉयरेक्टर लायन आरके चिलाना ने कहा कि क्लब का मुख्य ध्येय समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। उन्होंने फरीदाबाद के सभी जरूरतमंद लोगों को लायंस क्लब द्वारा चलाए गए सर्विस प्रोजेक्टस का लाभ उठाने का आवहान किया।R.K Chilana Pic 2


Related posts

सरकारी और गैर-सरकारी संपत्तियों पर फ्लैक्स/पोस्टर लगाए तो होगी कड़ी कार्यवाही: विक्रम सिंह

Metro Plus

सीलिंग के खिलाफ 48 घंटे तक सील हुई दिल्ली, 7 लाख से अधिक दुकानों पर लटके ताले

Metro Plus

मानव सुपर-21 आई.आई.टी कोचिंग सेन्टर के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की

Metro Plus