Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सैफ्रन पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 18 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): सैफ्रन पब्लिक स्कूल सैक्टर-37 द्वारा अपने स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के चेयरमैन सुनील बी शर्मा, डायरेक्टर अतुल बी शर्मा, ट्रस्टी राजीव बी शर्मा तथा प्रधानाचार्या सुनीता नंदवानी ने यादों के झरोखे से स्कूल की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, कि किस प्रकार फांउडर चेयरमैन स्वर्गीय केबी शर्मा के द्वारा रोपित एक पौधा आज एक छायादार वृक्ष बन चुका है, जिसके फूलों की महक तथा फलों का यश चारों ओर फैल चुका है।
स्कूल के डायरेक्टर अतुल बी शर्मा ने शिक्षा को और अधिक मूल्यपरक तथा उपयोगी बनाने पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को सफलता के सातवें आसमान को छूने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम से विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा। चेयरमैन व डायरेक्टर के द्वारा छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। अंत में सैफ्रन परिवार में भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Saffron School Pic 3Saffron School Pic 1


Related posts

रोटेरियन सतीश गोंसाई का सपना पूरा, थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए केयर सैंटर खोला

Metro Plus

अशोक तंवर ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमलों की बरसात और झूठ का पत्र

Metro Plus

विज्ञान के विकास में अपना योगदान दें विद्यार्थी: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus