मैट्रो प्लस
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 19 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): आगमन समूह द्वारा दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आगमन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में हिंदी फिल्मों के अभिनेता यशपाल शर्मा, गीत ऋषि आदरणीय कंवर बैचेन, उस्ताद शायर मंगल नसीम आदरणीय डॉ० लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, आदरणीय डॉ० अशोक मधुप, जयपुर से आये मशहूर गायनोलॉजिस्ट डॉ० बजरंग सोनी, मीडिया के सम्पादक डॉ० प्रकाश प्रजापति का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह ‘भोर की ओरÓ का लोकार्पण अभिनेता यशपाल शर्मा, कंवर बैचेन व आकाशवाणी के पूर्व निदेशक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी के कर कमलों द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन कवयित्री अल्पना सुहासिनी और रूपल मेहरा ने संयुक्त रूप से किया।