Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह का लोकार्पण

मैट्रो प्लस
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 19 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): आगमन समूह द्वारा दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आगमन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में हिंदी फिल्मों के अभिनेता यशपाल शर्मा, गीत ऋषि आदरणीय कंवर बैचेन, उस्ताद शायर मंगल नसीम आदरणीय डॉ० लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, आदरणीय डॉ० अशोक मधुप, जयपुर से आये मशहूर गायनोलॉजिस्ट डॉ० बजरंग सोनी, मीडिया के सम्पादक डॉ० प्रकाश प्रजापति का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह ‘भोर की ओरÓ का लोकार्पण अभिनेता यशपाल शर्मा, कंवर बैचेन व आकाशवाणी के पूर्व निदेशक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी के कर कमलों द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन कवयित्री अल्पना सुहासिनी और रूपल मेहरा ने संयुक्त रूप से किया।


Related posts

ईनर व्हील क्लब ने मचा रखी है प्रोजेक्ट्स व कार्यक्रमों की धूम

Metro Plus

सरकारी स्कूल के बच्चों ने विश्व Hepatitis Day पर वर्चुअल चेतना अभियान की शुरूआत की

Metro Plus

SDM परमजीत चहल और UPSC की अंडर सेक्रेटरी समीक्षा ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षाओं के लिए देखो क्या कहा?

Metro Plus