Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाई अपनी Scholar Badge Ceremony

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): देश में लगातार बढ़ते साईबर क्राईम और साईबर के फायदे-नुकसान को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जैसे ही मंच पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति दी, वैसे ही पूरा स्कूल प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजायमान हो गया। मौका था सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित स्कॉलर बेज सेरोमनी 2016-17 का। धूमधाम से मनाए गए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सीपीएस सीमा त्रिखा तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डायनेस्टी स्कूल एवं मेडिचैक अस्पताल के संस्थापक रो०आर.एस. वर्मा के द्वीप प्रज्जवलन से हुआ।
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए स्कूल की छात्रा सिमरन व मानसी शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियां बताई। स्कूल के बच्चों ने Solo Songs, Dis Symphony Orchestra, Welcome Songs, Ganesh Vandana-Prayer Dance, Yoga-Way of Living, Kalbelia-Folk Dance, Cbber Crime-Nukkad Natak, Classy Indian Wedding Dhamaal, Indo Western Jayaka Dance, The Dear Departed-English Play & Krishan Leela-Mythological India आदि की शानदार एवं हैरतअंगेज प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सीमा त्रिखा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आज जिस स्कूल के मंच पर खड़ी हूं वह मेरे गुरू का स्कूल है जिन्होंने मुझे आर्शीवाद देकर यहां तक पहुंचने के लायक बनाया। उन्होंने कहा कि डायनेस्टी स्कूल क्षेत्र का सबसे पुराना स्कूल है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बच्चे आईआईटी जेईई से लेकर एचसीएस, आईएएस और अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे हुए है, यह बहुत फक्र की बात है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज इस मंच पर खड़ी हूं।
स्कूल की प्रिंसिपल बिमला वर्मा, डायरेक्टर नितिन वर्मा और मेडिचैक के निदेशक डॉ० सुमित वर्मा, डॉ० रंजिता वर्मा, कल्पना वर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर किया।
कार्यक्रम में बीजेपी जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्कूल हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल है। जो समय-समय पर हमारा सहयोग करता रहता है, देवेन्द्र ने कहा कि स्कूल के बच्चों की एक्टिविटी देखकर लगता है कि स्कूल पढ़ाई के साथ ही अदर एक्टिविटी के लिए कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन एचएस मलिक, कौशल बाटला, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई, उमंग मलिक, अमरनाथ इच्छपुंजानी, रामशरण भाटिया, साकेत भाटिया, आरएस गांधी, एचएल भुटानी, तरूण गुप्ता, रोटेरियन नवीन गुप्ता, कैप्टन एमएल सचदेवा, अश्विनी त्रिखा, सतीश भाटिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।7 2625 27 29 28 11 624 11 1 2 5 10 8 13 12 15 17 18 22


Related posts

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी सांई धाम के लिए बस रवाना

Metro Plus

Dynasty स्कूल में उत्साह और श्रद्वा के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ डिप्टी स्पीकर का सम्मान समारोह

Metro Plus