मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्टी नेता जगदीश भााटिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर पार्टी में परिवारवाद के जरिए भाजपा को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि पार्टी में किसी भी नेता के पुत्र एवं पुत्री को भाजपा का टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन दूसरी ओर पार्टी नेताओं के इन आदेशों की धज्जियां मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उड़ाई जा रही है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने पुत्र देवेंद्र चौधरी को जबरन वार्ड नंबर-27 से पार्षद पद का उम्मीदवार बनवा दिया है। इससे साबित होता है कि पार्टी के कायदे कानून श्री गुर्जर व उनके परिवार पर लागू नहीं होते। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है।
श्री भाटिया के अनुसार कृष्णपाल गुर्जर ने पार्टी के भीतर अपनी दहशत फैलाई हुई है, जिस वजह से वार्ड नंबर 27 से पार्षद की टिकट हेतु आवेदन देने के लिए कोई और कार्यकर्ता सामने नहीं आया। इस वजह से टिकट के आवेदन में केवल उनके पुत्र देवेंद्र चौधरी का नाम भेजा गया। उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर ने पार्टी का बेडागर्क कर दिया है, जिस वजह से पार्टी के वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं का भाजपा से मोहभंग होने लगा है। आज पार्टी में कायदे कानूनों की परवाह कोई भी नेता नहीं कर रहा।
उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा पर भी आरोपों की बौछार की। श्री भाटिया ने कहा कि एनआईटी के वार्ड नंबर 12 को जबरन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करवा दिया गया, जबकि इस वार्ड में पंजाबी समुदाय के लोग रहते हैं और इनमें एसई जाति के लोगों की संख्या ना के बराबर है। यही नहीं बल्कि इस वार्ड में दो नंबर के ए व सी ब्लाक भी जोड़ दिए गए, जोकि सरासर गलत किया गया है। दरअसल सीमा त्रिखा का मकसद इस क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेणू भाटिया, दिनेश भाटिया व प्रवीण खत्री को चुनाव नहीं लडऩे देना था। इसी प्रकार से वार्ड नंबर 11 के साथ भी धोखा किया गया। इसमें 3 नंबर व नेहरू कालोनी को जबरन जोड़ दिया गया, ताकि वहां से भी पंजाबी प्रत्याशी औधे मुंह गिर जाए। इसी प्रकार सैनिक कालोनी वाले वार्ड को बेवजह बीसी वार्ड बनवा दिया, जबकि वहां से भी पंजाबी उम्मीदवार आसानी से सीट निकाल सकता था। उन्होंने कहा कि भाजपा में वरिष्ठ व जीतने वाले कार्यकर्ताओं की टिकटों में अनदेखी की गई है, जिन लोगों को टिकट दी गई हैं, वह कमजोर व हारने वाले प्रत्याशी हैं। श्री भाटिया ने कहा कि बडख़ल क्षेत्र पंजाबी बाहुल्य विधानसभा है, लेकिन सीमा त्रिखा जोकि एक अन्य समुदाय से ताल्लुक रखती है, उन्होंने इस विधानसभा सीट से पंजाबी बिरादरी का सफाया कर दिया। श्री भाटिया के मुताबिक सीमा त्रिखा ने अपने राजनैतिक आका कृष्णपाल गुर्जर के इशारे पर बडख़ल क्षेत्र को गुर्जर बिरादरी के पास गिरवी रख दिया है।
जगदीश भाटिया ने कहा कि तमाम वार्डों में जहां से पंजाबी समुदाय के उम्मीदवार जीतते, वहां उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों को टिकट देकर पंजाबी बिरादरी को खत्म करने का षडयंत्र किया है, जिसकी पूरी बिरादरी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
श्री भाटिया ने मतदाताओं से अपील की है कि वह अपना वोट जरूर दें, चाहे नोटा का प्रयोग ही करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं मु य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा की करतूतों का खुलासा किया जाएगा।
previous post