Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सुमन बाला ने लगाए थे भाजपा एवं सीमा त्रिखा पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप: जगदीश भाटिया

जगदीश भाटिया ने लगाए कृष्णपाल गुर्जर व सीमा त्रिखा पर टिकटें बेचने का आरोप
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने नगर-निगम के वार्ड नंबर-12 से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई सुमनबाला को लेकर भारतीय जनता पार्टी, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर सवालिया निशान लगाए हैं। श्री भाटिया ने कहा कि प्रत्याशी बनाए जाने से पहले तक सुमन बाला ने अपनी फेसबुक साईट पर भाजपा एवं सीमा त्रिखा पर सरकारी जमीन कब्जाने के अनेक आरोप लगाए हैं। अचानक इन दोनों के बीच ऐसा क्या समझौता हुआ है कि सीमा त्रिखा एवं कृष्णपाल गुर्जर को उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करना पड़ गया।
भाटिया ने भाजपा के इन दोनों नेताओं पर पार्टी की टिकटें बेचने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गुर्जर व सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद से पंजाबी बिरादरी का खात्मा कर अपनी बिरादरी को लोगों के सिर पर बिठा दिया है। नगर-निगम के चुनाव में गुर्जर ने अपनी ही बिरादरी के 12 लोगों को भाजपा की टिकटें दिलवाई हैं। इन सभी में ऐसी क्या खासियत है, जोकि अन्य समुदाय के लोगों में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार पूर्वांचल व ब्राहण समुदाय की पूरी तरह से उपेक्षा की है। जिसका परिणाम यह होगा कि इस बार भाजपा को नगर-निगम में दस से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी।
श्री भाटिया ने वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी सुमन बाला के संदर्भ में कहा है कि वह एक व दो नंबर में नहीं रहती हैं ,वह तो जनता कॉलोनी की निवासी हैं, लेकिन सीमा त्रिखा उन्हें एक नंबर से जबरन घोषित की गई एससी सीट से चुनाव लड़वा रही हैं। इनके बीच ऐसा क्या गुप्त लेन-देन हुआ है कि वह भाजपा पर जमीन कब्जाने एवं बिल्डरों का साथ देने के आरोप लगाने वाली सुमन बाला पर इतने मेहरबान हो गए हैं कि उन्हें मेयर तक बनवाने पर तुल गई हैं।
भाटिया ने कहा है कि सुमनबाला ने मार्च-2016 में अपनी फेसबुक के माध्यम से भाजपा एवं सीमा त्रिखा पर सरकारी जमीन कब्जाने के अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन पार्टी की छवि खराब करने वाली महिला को अचानक पार्टी ने अपना उम्मीदवार क्यों बना दिया है, यह सभी लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्री भाटिया ने कहा कि सीमा त्रिखा ने अपने निजी लाभ के लिए पंजाबी वार्ड को जबरन एस.सी. सुरक्षित घोषित करवा दिया, जबकि इस वार्ड में पंजाबी मतदाताओं की संख्या 25 हजार से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने पार्टी का बंटाधार करने का ठेका ले लिया है और जल्द ही ये नेता भाजपा का सत्यानाश करवाकर दम लेंगे। वह आजीवन भाजपा के कार्यकर्ता रहेंगे और उनके दिल में हमेशा भाजपा बसती रहेगी।


Related posts

बदला-बदला हुआ नजर आएगा इस बार सूरजकुण्ड मेला: डा० सुमिता मिश्रा

Metro Plus

बिना डिग्री डॉक्टर बना कंपाउंडर कर रहा था 15 सालों से लोगों का इलाज, पुलिस ने धर दबोचा!

Metro Plus

इन कार्यक्रमों से छुपी हुई प्रतिभाएं आगे आती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus