Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

आईडी अरोड़ा लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के प्रधान बने

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या की इंस्टालेंशन सैरेमनी का आयोजन नीलम बाटा रोड़ स्थित आकाश होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष लायन विजय बुद्धिराजा एवं प्रथम उप-जनपद अध्यक्ष बी.एम. शर्मा ने शिरकत की।
इस अवसर पर लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के प्रधान आई.डी.अरोड़ा, सचिव गुरचरण खुराना, कोषाध्यक्ष सुभाष नायक सहित 2016-17 की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गयी। इस अवसर पर लायन विजय बुद्धिराजा ने कहा कि लायंस क्लबों का मुख्य ध्येय समाजसेवा एवं जरूरतमंदों की सेवा करना है और इसके लिए प्रत्येक लायन को कटिबद्ध रहना चाहिए। इस मौके पर उपजनपद अध्यक्ष बीएम शर्मा ने समस्त नई टीम को मुबारकबाद दी एवं कहा कि लायंस क्लब का दूसरा नाम सेवा है इसीलिए इस क्लब के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य को सदैव समाजसेवा में लिप्त रहना चाहिए। कार्यक्रम में मंच-संचालन लायन आर.के. चिलाना द्वारा किया गया।
इस मौके पर इंस्टालेशन चेयरमैन लायन आरपी हंस द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताया गया। इस अवसर पर जेएल माहेश्वरी पूर्व मल्टीपल कांैसिल चेयनमैन ने नव-नियुक्त टीम को आशीर्वाद दिया। समारोह में लायन डॉ० सतीश आहूजा ने चार्ट प्रैसीडेंट होने के चलते क्लब की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।
इस अवसर पर समाजसेवा के लिए समर्पित कुछ समाजसेवियों सीवी सिंह, मनोहर लाल, अमित झा, चंदर भान मदान, अंचल पाण्डे को सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में लायन आई.सी.गोयल ने आए हुए सभी लायसं पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व धन्यवाद जताया।
इस अवसर पर विजय गुप्ता, सतीश परनामी, आरके गोयल, आरके गुप्ता, वीके अवस्थी, प्रवीण गर्ग, एआर वोहरा, डॉ० कुलभूषण शर्मा, आईएस कटारिया, अनिल अरोड़ा, रवि बोहरा डॉ० पीसी सेठ, गुरूचरण अरोड़ा, सुभाष, एलडी पाण्डे, सुनील मंगला, डॉ० अमित कुमार, आईसी गोयल, आरपी हंस, डॉ० सतीश आहूजा, आईडी अरोरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के अंत में आईडी अरोड़ा ने आश्वासन दिया वह सदैव अपनी टीम के साथ समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभायेंगे।



Related posts

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा ने सपना शर्मा को तिगांव मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया

Metro Plus

बडख़ल झील जल्द ही होगी लोगों को समर्पित: सीमा त्रिखा

Metro Plus

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरजकुंड मेला में आए शिल्पकारों का हुजूम बना पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र

Metro Plus